मोहित पांडे की लखनऊ में पुलिस हिरासत में मौत पर छिड़ा सियासी घमासान

0
12
मोहित पांडे की लखनऊ में पुलिस हिरासत में मौत पर छिड़ा सियासी घमासान
मोहित पांडे की लखनऊ में पुलिस हिरासत में मौत पर छिड़ा सियासी घमासान

बीते दिनों राजधानी लखनऊ के चिनहट में पुलिस कस्टडी में हुई कारोबारी मोहित पांडेय की मौत पर राजनीति लगातार जारी है। सत्तापक्ष और विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप के बीच, यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मृतक मोहित पांडेय के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सरकारी मदद और मुआवजा देने से किसी के परिवार का बच्चा वापस नहीं आ जाएगा। प्रदेश की राजधानी में पुलिस कस्टडी में दो मौतों हो चुकी हैं, पूरे उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि घटना में जो भी लोग दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये।

सपा, कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। कांग्रेस ने कहा कि पिछले 8 साल में 900 से ज्यादा ब्राह्मणों की हत्या हुई है। मोहित पांडेय हत्याकांड की सीबीआई जांच हो। वहीं मृतक के परिजनों ने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। सीएम योगी ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

बीते शुक्रवार को एक मामूली झगड़े के बाद पुलिस 32 वर्षीय मोहित को चिनहट थाने ले गई थी। आरोप है थाने में टॉर्चर और पिटाई के चलते उसकी मौत हो गई है। इस मामले में चिनहट इंस्पेक्टर को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है।

क्या है मामला ?

पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। शुक्रवार को एक मामूली झगड़े के बाद पुलिस मोहित को चिनहट थाने ले गई थी। परिजनों का आरोप है कि मोहित की पुलिस कस्टडी में ही मौत हो गई थी। परिजनों ने मृतक मोहित के साथ पुलिस कस्टडी के दौरान टॉर्चर और पिटाई करने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं मृतक की मां की तहरीर पर चिनहट इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार चतुर्वेदी समेत 3 नामजद और अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। चिनहट इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना को लेकर सपा और कांग्रेस ने जमकर हमला बोल दिया है।