UP News: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बिना मान्‍यता प्राप्‍त 63 स्‍कूलों को बंद करने के आदेश

UP News: 29 और 30 अप्रैल को दो दिन महाभियान चलाकर कर लगभग 10,161 नए बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन भी करवाया गया है।

0
609
UP News
UP News

UP News: जिला प्रशासन ने बार-बार मिल रही शिकायतों के बाद बड़ी कार्रवाई की है। अमेठी में चल रहे अवैध एवं गैर मान्‍यता प्राप्‍त करीब 63 स्‍कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि जिले के सभी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को BEO के माध्यम से नोटिस भिजवाया गया है।

3 दिन के अंदर सभी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को परिषदीय स्कूलों में नामांकन कराते हुए विद्यालय बंद करने होंगे। वहीं जिले में आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों द्वारा एडमिशन न लेने पर विद्यालय के खिलाफ उचित कार्रवाई भी की जाएगी। 29 और 30 अप्रैल को दो दिन महाभियान चलाकर कर लगभग 10,161 नए बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन भी करवाया गया है।

amethi news
Amethi School

UP News: आदेश का पालन न करने पर केस होगा दर्ज

शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश का पालन नहीं किए जाने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराने की चेतावनी भी दी गई है। बीईओ ने बताया कि जिन विद्यालयों को संचालन बंद करने का नोटिस दिया गया है उनमें 19 जूनियर हाईस्कूल और दो प्राथमिक स्कूल भी हैं।

विभागीय जानकारी के अनुसार क्षेत्र में इस समय बड़ी संख्या में बिना मान्यता विद्यालयों का संचालन हो रहा है। कई प्राथमिक की मान्यता लेकर जूनियर हाईस्कूल तो कई जूनियर की मान्यता लेकर हाईस्कूल व इंटर तक की कक्षाएं संचालित कर रहे हैं।

school 2
UP News

UP News: इन विद्यालयों को नोटिस जारी
ब्लॉक क्षेत्र के जिन स्कूलों को बंद करने का नोटिस दिया गया है उनमें मदरसा लोढीयावां, मौर्य पब्लिक स्कूल पूरे लाला, यादव पब्लिक स्कूल बगाही, बीके कानवेंट पब्लिक स्कूल वारिसगंज, ईजी पब्लिक स्कूल वारिसगंज, मसूद साइंस इंटर कॉलेज कैमा, न्यू लाइट पब्लिक स्कूल वारिसगंज, जीडीएम पब्लिक स्कूल टांडा, छपरा कॉलेज पश्चिम गांव आदि हैं।

आरके इंटरनेशनल स्कूल कठौरा, आई विल पब्लिक स्कूल हसनपुर, बाबा गोपालदास मद्दूपुर उमरवल, बीएल एकेडमी कटेहटी, डीवी कान्वेंट पब्लिक स्कूल शुकुल बाजार रोड रानीगंज, एएस के पब्लिक स्कूल पश्चिम गांव रानीगंज, संत विनोबा भावे जगदीशपुर रोड रानीगंज, राजीव गांधी पब्लिक स्कूल रानीगंज, एमजीएस पब्लिक स्कूल रानीगंज, न्यू मांटेंसरी पब्लिक स्कूल कमरौली, गोल्डन वैली जगदीशपुर तथा डीजे कान्वेंट जगदीशपुर शामिल हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here