UP News: पंजाब के लुधियाना से बिहार जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां ट्रेन में बैठा एक शख्स अपनी पत्नी की डेड बॉडी के साथ लगभग 500 किलोमीटर तक का सफर करता रहा। हैरानी की बात ये रही कि पति ने इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी। जब सीट के पास टीटीई टिकट चेक करने के लिए आया, तब इसकी सूचना फौरन रेलवे पुलिस को दी गयी।
जिसके बाद आनन-फानन में शाहजहांपुर की रेलवे और जीआरपी पुलिस टीम ने महिला की डेड बॉडी को ट्रेन से उतारा। जानकारी के मुताबिक, पति अपनी बीमार पत्नि का लुधियाना में इलाज कराकर वापस अपने घर बिहार जा रहा था। ट्रेन में पत्नी सोने लगी और वह फिर उठी ही नहीं।

UP News: काफी समय पहले ही हो गयी थी मौत
गौरतलब है कि नवनीत अपनी पत्नी के साथ 500 किलोमीटर का सफर तय कर आया था। इसके बाद वहां टीटीई टिकट चेक करने के लिए आया। तब टीटीई ने महिला को उठाने के लिए कहा तो पति के आवाज लगाने पर भी पत्नी नहीं उठी। इस पर टीटीई को कुछ शक हुआ और उसने कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी।
शनिवार की शाम स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही जीआरपी और आरपीएफ ने डॉक्टर की टीम के साथ पहुंचकर उर्मिला को देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शाहजहांपुर में रेलवे पुलिस बल और जीआरपी ने डॉक्टरों के साथ मिलकर महिला के शव को ट्रेन से उतारा। डॉक्टरों ने बताया कि महिला की मौत काफी समय पहले ही हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पति से पूछताछ कर रही है।

UP News: बीमार पत्नी के इलाज के लिए लुधियाना लेकर गया था पति
बिहार के औरंगाबाद जिले का रहने वाला नवनीत अपनी 22 साल की पत्नी उर्मिला को लुधियाना में इलाज के लिए ले गया था। वहां से इलाज के बाद दोनों मोरध्वज एक्सप्रेस ट्रेन से वापस आ रहे थे। जनरल टिकट लेकर नवनीत बीमार पत्नी को लेकर स्लीपर कोच में बैठ गया। लुधियाना से निकलते ही पत्नी सीट पर लेट गई और नवनीत उसके पास बैठ गया।
यह भी पढ़ें:
- दिल दहलाने वाली घटना! छेड़छाड़-पिटाई के बाद लड़की की मौत, पुलिस ने मामला रफा-दफा करने के लिए गड्ढा खुदवाया और दफना दिया शव
- Begusarai Shootout Case: बेगूसराय गोलीकांड में बिहार पुलिस को तीन दिनों में मिली बड़ी कामयाबी, चारों आरोपी गिरफ्तार