UP News: बिजनौर के नगीना में रहने वाले नदीम के परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। दरअसल ईद की नमाज के बाद एक ही परिवार के 5 लोग दुगड्डा घूमने गए। ईद की खुशी मनाने कोटद्वार-दुगड्डा के बीच घूमने आए युवक यहां बनी खोह नदी में उतर गए।
इसी दौरान 15 वर्षीय शहबाज और गालिब गहरे पानी में डूबने लगे। चीख-पुकार मचने पर 42 वर्षीय नदीम उन्हें बचाने के लिए नदी में उतर गया, लेकिन एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों गहरे पानी में डूब गए। मौके पर पहुंचे गोताखोरों की मदद से चारों को पानी से बाहर निकाला गया।

UP News: परिवार में मचा कोहराम

इस दुखद घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की ईद की खुशियां मातम में बदल गईं। जानकारी के अनुसार परिवार के पांच युवक सेंट्रो कार से कोटद्वार के इलाके में घूमने आए थे।आमसौड़ व दुगड्डा के बीच खोह नदी पर नहाते हुए यह दुखद घटना हुई। जानकारी के अनुसार अभी तक कोटद्वार हॉस्पिटल में चारों की लाश पड़ी हुई हैं।प्रशासन पोस्टमार्टम करने के बाद ही लाश परिवार के सुपुर्द करने की बात कह रहा है।
संबंधित खबरें
- UP News: सपा नेता का बेटा मांजे की चपेट में आकर जख्मी, नमाज के बाद घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
- UP News: हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे के दादा और बहनोई की गोली लगने से मौत, दो बाराती घायल