Brajesh Pathak: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आयी है। डिप्टी सीएम के काफिले में शामिल पुलिस की गाड़ी की एंबुलेंस से जोरदार टक्कर हो गयी। इस सड़क दुर्घटना में डिप्टी सीएम बाल-बाल बचे हैं। बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ तब ब्रजेश पाठक की गाड़ी आगे चल रही थी।
इसी दौरान एक एंबुलेंस ने काफिले में चल रही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में पुलिस के 8 जवानों समेत एंबुलेंस का ड्राइवर भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। आनन-फानन में सभी घायलों को हॉस्पीटल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। बता दें कि हादसा लखीमपुर खीरी-सीतापुर रोड पर हुई है।

Brajesh Pathak: बाल-बाल बचे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लखीमपुर खीरी जा रहे थे। तभी ये घटना हुई। इस दुर्घटना में डिप्टी सीएम को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। उनके काफिले की पुलिस की गाड़ी से एंबुलेंस की टक्कर हुई। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार एंबुलेंस पुलिस की गाड़ी से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई है।
Brajesh Pathak: गोला गोकर्णनाथ पहुंचे डिप्टी CM

इस हादसे के बाद डिप्टी सीएम का काफिला लखीमपुर पहुंचा। डिप्टी सीएम लखीमपुर खीरी ने गोला गोकर्णनाथ का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक, धार्मिक और संस्कृति के प्राचीन तीर्थस्थल गोला गोकर्णनाथ, जिसे छोटी काशी भी कहते हैं का भ्रमण किया। आज ऐसे पावन दिव्य तीर्थस्थल पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और प्रसन्नता के लिए मंगलकामना की। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट किया।
यह भी पढ़ें:
- UP News: फर्जी FIR और वसूली मामले में नफीसा गैंग के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, 18 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
- UP News: खुद को सिविल जज बताकर, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को फंसाता था,पुलिस ने दबोचा