Umesh Pal Murder Case: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल को पुलिस ने किया सील, जानें क्या है पूरा मामला?

उमेश पाल हत्या मामले को लेकर हॉस्टल को खाली कराया गया है।- हॉस्टल अधीक्षक

0
96
Umesh Pal Murder
Umesh Pal Murder

Umesh Pal Murder: उत्तर प्रदेश की पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में सख्त कार्रवाई करने में जुट गई है। सोमवार सुबह को इस हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसे जख्मी हालात में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आरोपी विजय उर्फ उस्मान को मृत घोषित कर दिया। इससे पहले भी पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े एक और आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया था। वहीं, अब प्रदेश की पुलिस इस मामले में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल को भी आज यानी सोमवार को सील कर दिया है।

Umesh Pal Murder: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल को पुलिस ने किया सील
Umesh Pal Murder: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल को पुलिस ने किया सील

Umesh Pal Murder: हॉस्टल में अवैध रूप से रहा था सदाकत खान

पिछले महीने गवाह उमेश पाल की प्रयागराज में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में कई लोगों के नाम आरोपी के रूप में सामने आए थे, जिसमें सदाकत खान का भी नाम था। वहीं, पुलिस ने अब इसको लेकर इलाहाबाद मुस्लिम हॉस्टल में कार्रवाई की है। पुलिस ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल को खाली कराकर सील कर दिया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, हॉस्टल के अधीक्षक डॉ. इरफान ने बताया “उमेश पाल हत्या मामले को लेकर हॉस्टल को खाली कराया गया है। यहां सदाकत खान कमरा संख्या 36 में अवैध रूप से रहता था। यह ईद तक सील रहेगा।”

कौन थे उमेश पाल?
गौरतलब है कि 2005 के राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की कुछ दिनों पूर्व प्रयागराज में गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। उन पर देसी बमों से भी हमला किया गया था। हमले में उमेश पाल के दो गनर भी घायल हो गए। एक गनर संदीप निषाद की बाद में अस्पताल में मौत हो गई थी।
राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतीक अहमद है, जो माफिया से राजनेता बना था। वर्तमान में गुजरात जेल में बंद है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर करने में जुट गई है। घटना की जांच और हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की 8 टीमों का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ेंः

जानें क्यों नेपाल में बौद्ध कॉलेज खोलेने को लेकर हो रहा विवाद?

UP News: उमेश पाल पर गोली चलाने वाला शूटर विजय उर्फ उस्‍मान एनकाउंटर में ढेर, UP पुलिस का बड़ा एक्‍शन, मिट्टी में मिलाने का काम तेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here