CM Uddhav Thackeray ने ठुकराया AIMIM का गठबंधन प्रस्‍ताव, ऑफर को बताया BJP का प्लान

बीजेपी पर वार करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना एक "हिंदुत्ववादी" पार्टी है और यह हमको बदनाम करने की भाजपा की साजिश है।

0
498
Uddhav Thackeray
Uddhav Thackeray

Maharashtra के मुख्यमंत्री Uddhav Thackeray ने रविवार को अपने पुराने साथी BJP पर निशाना साधते हुए AIMIM के गठबंधन प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। उन्‍होंने कहा कि शिवसेना एक “हिंदुत्ववादी” पार्टी है और ये हमको बदनाम करने की भाजपा की साजिश है। बता दें कि हाल ही में AIMIM सांसद ने महा विकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल होने की बात कही थी।

Uddhav Thackeray
Uddhav Thackeray

यह है बीजेपी की साजिश: Uddhav Thackeray

सीएम ठाकरे की बात रखते हुए शिवसेना सांसद Sanjay Raut ने पत्रकारों से कहा, “किसने AIMIM के साथ गठबंधन की मांग की है? यह एक गेम प्लान और बीजेपी की साजिश है। एआईएमआईएम और बीजेपी के बीच एक छुपा गठबंधन है। बीजेपी ने AIMIM को शिवसेना को बदनाम करने और शिवसेना के हिंदुत्व पर सवाल उठाने का आदेश दिया है। इसी के तहत एआईएमआईएम नेता गठबंधन की बात कर रहे हैं।”

Sanjay Raut
Sanjay Raut (File Photo)

ओवैसी की पार्टी पर आक्रामक होते हुए सांसद संजय राउत ने कहा, “उद्धव जी ने कहा कि शिवसेना कभी भी एआईएमआईएम के साथ नहीं जाएगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी औरंगजेब की कब्र के सामने झुकने वालों से कभी नहीं जुड़ी थी और न ही कभी उनसे जुड़ेगी।”

सांसद Imtiaz Jaleel ने दिया था एमवीए को गठबंधन का ऑफर

एआईएमआईएम सांसद Imtiaz Jaleel ने शनिवार को कहा था कि उनकी पार्टी शिवसेना के नेतृत्व वाले एमवीए के साथ गठबंधन कर सकती है ताकि भाजपा को सत्ता में आने से रोका जा सके। उनके इस बयान के बाद महाराष्‍ट्र की राजनीत‍ि में हलचल मच गई है।

Devendra Fadnavis
Devendra Fadnavis

जलील के प्रस्‍ताव को लेकर नेता प्रतिपक्ष Devendra Fadnavis ने शिवसेना को “जनाब सेना” कहा था। वहीं आज देवेंद्र फडणवीस के बयान को लेकर शिवसेना ने कहा है कि क्या जनाब सेना? शिवसेना एक कट्टर हिंदुत्ववादी संगठन है। यह हिंदुत्ववादी था और रहेगा। शिवसेना का हिंदुत्व मिलावटी नहीं है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here