TMC के महासचिव और Diamond Harbour लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद Abhishek Banerjee आज सोमवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय पहुंच गए हैं। अभिषेक बनर्जी ने बताया कि ED ने मुझे बुलाया था इसलिए मैं यहां आया हूं। मैं जांच एजेंसी के साथ सहयोग करूंगा। उन्हें करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाले (Coal Pilferage Scam) में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के समक्ष पेश होना था।
Abhishek Banerjee ने कहा, इल्जाम साबित हुए तो फांसी पर चढ़ जाऊंगा
इससे पहले कल अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष Mamta Banerjee के भतीजे Abhishek Banerjee ने पत्रकारों से कहा था कि ” मैं किसी भी तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। मैंने नवंबर में जनसभाओं में जो कहा था, मैं वो दोहराता हूं कि अगर कोई केंद्रीय एजेंसी 10 पैसे के किसी भी अवैध लेनदेन में मेरी संलिप्तता साबित करती है, तो सीबीआई या ED जांच की कोई आवश्यकता नहीं होगी, मैं मंच पर चढ़कर खुद को सार्वजनिक रूप से फांसी लगा लुंगा।” उन्होंने यह भी कहा था कि, “चुनाव हारने और तृणमूल कांग्रेस से राजनीतिक रूप से निपटने में विफल रहने के बाद, वे (BJP) अब बदला लेना चाहते हैं। भाजपा के पास अपने राजनीतिक हितों को पूरा करने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने के अलावा और कोई काम नहीं है।”
CBI ने नवंबर 2020 में दर्ज की थी FIR
ED ने पश्चिम बंगाल के कुनुस्तोरिया (Kunustoria) और कजोरा Kajora में Eastern Coalfields Ltd की खदानों में सामूहिक कोयला चोरी के Money Laundering Case की जांच कर रही है। ED की जांच CBI द्वारा नवंबर 2020 में दर्ज की गई FIR पर आधारित है। बनर्जी को 6 सितंबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। जबकि उनकी पत्नी रुजीरा को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत इसी तरह का समन भेजा गया था। रुजीरा से पहले भी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूछताछ की थी।
कुछ IPS अधिकारियों को भी ED ने बुलाया
स्थानीय कोयला संचालक अनूप मांझी उर्फ लाला को इस मामले में मुख्य संदिग्ध माना जाता है। ED ने पहले दावा किया था कि अभिषेक बनर्जी इस अवैध व्यापार से पैसे कमाए हैं। कुछ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों और अभिषेक बनर्जी से जुड़े एक वकील को भी इसी मामले में इसी महीने की अलग-अलग तारीखों पर पेश होने के लिए तलब किया गया है।
यह भी पढ़ें:
कांग्रेस की पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने पार्टी का छोड़ा हाथ, टीएमसी का पकड़ा साथ
अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारने वाले देवाशीष आचार्य की मौत, बीजेपी ने कहा करवा दी हत्या