
Tamil Nadu: तमिलनाडु के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और अन्नाद्रमुक पार्टी के नेता सी. विजय भास्कर के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की जा रही है। सतर्कता और भ्रष्टाचार निदेशालय (DVAC) ने भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व राज्य मंत्री से जुड़े 13 ठिकानों पर छापेमारी की है। सी. विजय भास्कर से जुड़े चेन्नई, सलेम समेत कुल 13 जगहों पर ये छापेमारी की गयी है। सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (DVAC) ने 2020 में अनिवार्यता प्रमाण पत्र जारी करने में अनियमितताओं के संबंध में ये कार्रवाई की है। ये मामला नेशनल मेडिकल कमीशन के नियमों के खिलाफ वेल्स मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को 2020 में अनिवार्यता प्रमाण पत्र जारी करने में अनियमितता से जुड़ा हुआ है।

Tamil Nadu: थेनी मेडिकल कॉलेज के डीन के घर पहुंची जांच टीम
जानकारी के मुताबिक, जांच टीम ने मंगलवार सुबह-सुबह पुडुर स्थित थेनी मेडिकल कॉलेज के डीन बालाजनाथन के आवास पर भी छापा मारा है। इस छापेमारी का संबंध पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर पर लगे आरोपों से बताया जा रहा है।
बता दें कि सात सदस्यीय डीवीएसी टीम ने इलुपुर में पूर्व मंत्री विजय भास्कर के घर सुबह लगभग 6:30 बजे तलाशी शुरू कर दी। जिस समय तालाशी ली जा रही थी उस समय पूर्व मंत्री घर में मौजूद नहीं थे। चेन्नई, सलेम, मदुरै, थेनी और तिरुवल्लूर में भी तलाशी ली गई है। डीवीएसी ने पिछले साल अक्टूबर में पुदुकोट्टई जिले में विजय भास्कर के घरों और राज्य के अन्य स्थानों पर उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने के बाद एक साथ तलाशी ली थी।
Tamil Nadu: एसपी वेलुमणि के घर भी छापेमारी

डीवीएसी टीम ने स्ट्रीट लाइट की खरीद के लिए अपने करीबी सहयोगियों को निविदाओं के आवंटन में कथित गड़बड़ी के मामले में मंगलवार को कोयंबटूर में पूर्व नगर प्रशासन मंत्री एसपी वेलुमणि के आवास और अन्य ठिकानों पर छापा मारा। एजेंसी पिछले एक साल में तीसरी बार उनके परिसरों की तलाशी ले रही है। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री ने 2015 से 2018 तक ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट्स को एलईडी लाइट से बदलने के लिए निविदा देने में अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया।
यह भी पढ़ें:
- Secunderabad Fire: इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत, पीएम ने किया मुआवजे का एलान
- Tamil Nadu Student Suicide Case: छात्रा के आत्महत्या मामले में दो महिला टीचर गिरफ्तार, छात्रा को मानसिक रूप से करती थीं प्रताड़ित