सरकार से अनुमति के बगैर मणिपुर पहुंची DCW चीफ स्वाति मालिवाल, CM एन बिरेन सिंह से करेंगी मुलाकात

Manipur: दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल सरकार से अनुमति के बगैर मणिपुर पहुंच गई हैं।

0
76
Manipur
Manipur

Manipur में जारी तनाव को ढाई महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। राज्य में कानून-व्यवस्था की हालात खस्ता है। इसी बीच दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मणिपुर सरकार से वहां आने के लिए अनुमति मांगी थी, जिसपर राज्य सरकार की ओर से उन्हें इस विजिट के लिए इजाजत नहीं दी गई थी। ऐसे में, स्वाति मालीवाल सरकार से अनुमति के बगैर मणिपुर पहुंच गई हैं।

उन्होनें कहा, “मैंने मणिपुर सरकार को लिखा है कि मैं राज्य का दौरा करना चाहती हूं और यौन उत्पीड़न के पीड़ितों से मिलना चाहती हूं। मुझे मणिपुर सरकार से एक पत्र मिला है जिसमें राज्य सरकार द्वारा मुझे अपनी यात्रा स्थगित करने का सुझाव दिया है क्योंकि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है। मैं केवल पीड़ितों की मदद के लिए मणिपुर जाना चाहती हूं। मैं राज्य सरकार से अपील कर रही हूं कि वह मुझे मणिपुर जाने की अनुमति दें और उन राहत शिविरों में मेरी यात्रा की व्यवस्था करें जहां ये पीड़ित रह रहे हैं।”

Manipur आने की स्वाति मालीवाल को नहीं मिली इजाजत

इससे पहले DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा उन्होंने मणिपुर सरकार को पत्र लिखा है कि वह राज्य का दौरा करना चाहती है और यौन उत्पीड़न के पीड़ितों से मिलना चाहती हैं। जिसके जवाब में मणिपुर सरकार से उन्हें एक पत्र मिला है, जिसमें राज्य सरकार द्वारा उन्हें अपनी यात्रा स्थगित करने का सुझाव दिया गया है, क्योंकि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here