कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन Suresh Pujari की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को महाराष्ट्र एटीएस ने उसको ठाणे कोर्ट के सामने पेश किया। कोर्ट ने सुरेश पुजारी को 25 December तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया है। पुजारी को पूछताछ के लिए महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) की कस्टडी में रखने का आदेश दिया गया है। बता दें कि Philippines में गिरफ्तारी के बाद, बुधवार को कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन सुरेश पुजारी को मुंबई से सटे ठाणे में लाया गया था। कल्याण के एमएफसी पुलिस स्टेशन में सुरेश पुजारी पर हप्ता वसूली और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज था। इसी केस में सुरेश पुजारी की गिरफ्तारी महाराष्ट्र एटीएस ने की है।
Chhota Rajan के साथ काम किया था Suresh Pujari
Suresh Pujari पिछले 15 सालों से पुलिस से बचकर भाग रहा था। अक्टूबर के महीने में उसे फिलीपींस में पकड़ा गया था। उसके ऊपर जबरन वसूली (Extortion) के 23 मामले दर्ज हैं। अपराध की दुनिया में जब उसने कदम रखा था तो शुरुआत में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के साथ काम किया था। वो गैंगस्टर रवि पुजारी का करीबी रिश्तेदार है और 2007 में उससे अलग होकर विदेश भाग गया था।
यह भी पढ़ें: Maharashtra Legislative Council Elections में BJP काे मिली जीत, Devendra Fadnavis ने अघाड़ी गठबंधन पर कसा तंज