हरियाणा के नारनौल में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया। जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई और 12 बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए है। नारनौल के कीनीना के उनहानी गांव के पास यह घटना हुई। जी एल पब्लिक स्कूल की बस पलटने से कई बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि ईद की सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था, बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के बस बच्चों को लाने-ले जाने का काम कर रही थी और साथ ही ड्राइवर भी शराब पीकर गाड़ी चला रहा था।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक चालक बस से कूद गया और फिर इसके बाद बस का पिछला हिस्सा पेड़ से टकरा गया। इसी कारण बस पलट गई। बस की गति तेज होने की वजह से कुछ बच्चे शीशे तोड़ते हुए बाहर निकल कर गिर गए। हादसे के बाद ही जुटी हुई भीड़ बच्चों को संभालने में जुट गई था और सात ही पुलिस को सूचना दे दी गई।