Ratlam News: रतलाम जिले में महिला ने दो सर तीन हाथ वाले बच्चे को दिया जन्म, आईसीयू में भर्ती

0
309
Ratlam News
Ratlam News

Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक महिला ने दो सर और तीन हाथ वाले बच्चे को जन्म दिया है। डॉक्टर्स इसे साइंस का चमात्कार मान रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि तीन हाथ और दो सर वाले बच्चे करोड़ों में एक पैदा होते हैं। अनोखे बच्चे को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। पर बच्चे के स्वास्थ्य को देखते हुए उसे इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती किया गया है। बच्चे को सीनियर डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

Ratlam News: बच्चे की हालत नाजुक

Ratlam News
Ratlam News

बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस पर बाल चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. ब्रजेश लाहोटी का कहना है कि पैदा हुए बच्चे के 2 सिर, 3 हाथ और 2 पैर हैं। ये एक तरह की जटिल बीमारी है। बच्चा अभी अस्पताल में भर्ती है और अभी खतरे से बाहर नहीं है। ऐसी स्थिति में बच्चे ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह पाते हैं। इस बच्चे का वजन 3 किलो 100 ग्राम है।

बच्चे के पिता सोहेल खान और माता शाहीन खान स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंता में हैं। उनका कहना है कि गर्भावस्था के दौरान जब डॉक्टर्स ने बच्चे की स्थिति जांचने के लिए सोनोग्राफी कराई थी तो जुड़वा बच्चे पैदा होने की बात कही थी। उस समय हमे पता नहीं था कि ऐसा होगा। जावरा के नामचौक में ऑटो चलाकर परिवार का पेट पालने वाले सोहेल का कहना है कि बच्चे की स्थिति को लेकर हमे चिंता है।

Ratlam News: जॉइंट ट्विंस

Ratlam News
Ratlam News

नवजात के एक ही धड़ से दो सिर जुड़े हुए हैं। उसके तीन हाथ हैं। दो हाथ सामान्य जगह पर हैं जबकि एक हाथ सिर के पास से निकला है। बच्चे की स्थिति को लेकर डॉक्टर ने बताया कि एक भ्रूण से एक बच्चा बनता है। वहीं, जब दो भ्रूण से अलग हो जाता है, तो ट्विंस पैदा होते हैं, जब पूरी तरह भ्रूण अलग नहीं हो पाता तो उसे जॉइंट ट्विंस कहते हैं।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here