
Punjab News: पंजाब में हुई एक सड़क दुर्घटना का दर्दनाक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो जालंधर के नवांशहर में फगवाड़ा-रूपनगर हाईवे का है। जहां बजरी से भरे एक ट्रक की चपेट में दो कार के आ जाने से एक बड़ा हादसा हो गया। बजरी से भरा ट्रक जब यूटर्न ले रहा था तभी वो पलट गया। तभी सामने से आ रही कार उसके नीचे दब गयी। इस कार में बैठे सभी लोगों की मौत हो गयी। वहीं, दूसरी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी, लेकिन इसमें बैठे सभी लोग बाल-बाल बच गए।

Punjab News: बजरी से लदे ट्रक के नीचे दबी कारें
इस खौफनाक सड़क हादसे का वीडियो देख कर लोगों का दिल दहल गया। लोग वीडियो देख बुरी तरह से डर गए हैं। बता दें कि PB-06AB-1297 नंबर की कार में सवार माता-पिता और उनका बेटा सवार था। कार हाईवे पर जा रही थी कि अचानक तभी तेज रफ्तार बजरी से भरा ट्रक यूटर्न लेते हुए पलट जाता है, जिसके नीचे तीन लोगों से सवार कार आ जाती है।

इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार में सवार एक परिवार के तीन लोगों की जान चली गयी। इस हादसे की चपेट में एक और कार आयी है, लेकिन पल भर की देरी से वो कार ट्रक के नीचे दबने से बच गयी। दूसरी कार केवल क्षतिग्रस्त हुई है। जबकि कार में सवार लोगों को कुछ चोटें आयी हैं।
हाईवे पर भीषण हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पंजाब पुलिस पहुंची। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक के नीचे से कार के टुकड़ों को निकलवाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दूसरी कार के सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। बहरहाल, पुलिस मौके से फरार ड्राइवर को ढूंढ़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें:
- Bihar Vaishali Gangrape: हैवानियत की हद पार! प्रेमी के सामने नाबालिग प्रेमिका का गैंगरेप, Video बना सोशल मीडिया पर डाला
- Delhi Azad Market: दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका