प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के ठाकुर नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला साथ ही आम लोगों को बजट में दी गई राहत का बखान किया। पीएम मोदी ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हिंसा फैलाने का भी आरोप लगाया। पीएम मोदी ने यहां बताया कि ममता बनर्जी सरकार हिंसा पर क्यों उतर आई है।
#WestBengal के ठाकुरनगर में रैली को संबोधित कर रहे हैं पीएम @narendramodi, कहा- क्रांतिवीरों की धरती को नमन करता हूँ, आजादी के बाद गांव की स्थिति पर वैसे ध्यान नहीं दिया गया जितना देना चाहिए था। पश्चिम बंगाल में तो स्थिति और भी खराब है@MamataOfficial @RahulGandhi @BJP4Bengal pic.twitter.com/AaeQiPhitj
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) February 2, 2019
बजट में किसानों को दी गई बड़ी राहत की जानकारी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा में आई भीड़ पर बोलने लगे, जहां कुछ युवक आगे आने की कोशिश में वहां लगे डंडों पर चढ़ते दिखाई दे रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने अपना भाषण रोककर ऐसे लोगों से व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरी आपसे विनती है कि मैदान में अब जगह नहीं है, आप ऐसा मत कीजिए। आपका प्यार और उमंग मेरे सिर आंखों पर है. आज ये जगह छोटी पड़ गई, इसके कारण आपको असुविधा हो रही है।’
#Thakurnagar:यह दृश्य देखने के बाद मुझे समझ में आ रहा है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आई हैं। यह आपका प्यार है जिसके डर के कारण लोग निर्दोषों की हत्या करने में लगे हैं, हम नागरिकता का कानून लाए हैं। संसद में यह कानून पारित होने दीजिए, इससे जनता को उनका अधिकार मिलेगा:@narendramodi pic.twitter.com/jq9zdvjbrq
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) February 2, 2019
ये अपील करने के साथ जनसभा में आए जनसैलाब का तर्क देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी वार कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि अब उन्हें समझ आया है, ममता दीदी हिंसा पर क्यों उतर आई हैं। उन्होंने कहा, ‘ये आपका प्यार है, जिसके डर के कारण लोकतंत्र बचाने का नाटक करने वाले लोग निर्दोष लोगों की हत्या करने पर तुले हुए हैं।’
बता दें कि पीएम मोदी की रैली से पहले भी सत्ताधारी टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना सामने आई। दुर्गापुर में मोदी के पोस्टरों पर ममता बनर्जी के पोस्टर लगाने को लेकर दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प देखने को मिली। इसके अलावा अलग-अलग रास्तों पर लगे पीएम मोदी के पोस्टरों पर कालिख भी फेंकी गई।
पीएम मोदी ने बांग्लादेश से आए मटुआ समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हिंदुस्तान आजाद होने के बाद देश के टुकड़े किए गए। सांप्रदायिक दुर्भावना से लोगों पर अत्याचार हुए। बांग्लादेश, पाकिस्तान से लोगों को भागकर आना पड़ा। हम नागरिकता का कानून लाए हैं। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि संसद में यह कानून पारित होने दीजिए, इससे जनता को उनका अधिकार मिलेगा।’