प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को बिहार के मोतिहारी पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत करते हुए बिहार के विकास कार्यों और केंद्र की योजनाओं की सराहना की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर सीधा हमला बोलते हुए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
सीएम नीतीश ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार को कई बड़ी सौगातें देने आए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि पीएम आठ रेलवे परियोजनाओं, सात सड़क परियोजनाओं और तीन अन्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा तीन ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई जाएगी। पीएम आवास योजना और दीन दयाल अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को भी इस मौके पर आर्थिक सहायता दी जा रही है। इन योजनाओं की कुल लागत 7217 करोड़ रुपये बताई गई, जिससे प्रदेश को व्यापक लाभ मिलेगा।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा, “2005 से पहले बिहार का हाल बेहद खराब था। जब 24 नवंबर 2005 को भाजपा और जदयू की साझा सरकार बनी, तब जाकर हालात बदले। बीते बीस साल में हमने लगातार काम किया है। विपक्ष की सरकारों में विकास कार्यों पर कोई खर्च नहीं होता था।”
नीतीश कुमार ने बिजली व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा, “पहले पटना में केवल आठ घंटे बिजली आती थी, अब मुफ्त दी जा रही है। आज ही इस पर कैबिनेट बैठक होगी और अंतिम फैसला लिया जाएगा।”
उन्होंने राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर काम हुआ है। हर घर बिजली, नल का जल और शौचालय जैसी सुविधाएं ‘सात निश्चय’ योजना के तहत पहुंचाई गई हैं। ‘सात निश्चय 2’ के तहत 10 लाख सरकारी नौकरियों और 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था। नीतीश ने बताया कि यह संख्या अब बढ़कर 29 लाख हो गई है और भविष्य में इसे एक करोड़ रोजगार तक पहुंचाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “बीस साल से हम लोग लगातार सेवा में लगे हैं और अब प्रधानमंत्री मोदी भी बिहार के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। जो विकास हुआ है, उसे लोग भूलें नहीं। हम आने वाले वर्षों में रोजगार के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।”