Pathan Film Controversy: शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान रिलीज होने से पूर्व ही विवादों में आ गई है।हालिया मामला फिल्म के एक गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की जगह मुख्यमंत्री योगी की तस्वीर लगाने का सामने आया है। इस बाबत लखनऊ स्थित साइबर थाने में एफआईआर आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।एफआईआर के बाद डीजीपी मुख्यालय की साइबर टीम को पूरे मामले की जांच के लिए लगाया गया है। साइबर थाने के हेड कांस्टेबल की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर आईपीसी की धारा 295A और आईटी एक्ट की धारा 66 में दर्ज हुई है।
Pathan Film Controversy: दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश
मालूम हो कि पठान फिल्म विवाद में दीपिका पादुकोण की जगह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो बीते रविवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।इसकी सूचना से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उच्चाधिकारियों ने मामले की त्वरित जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए।
संबंधित खबरें