दिनांक 23 जनवरी 2024 को पी.एम.श्री केन्द्रीय विद्यालय ए.जी.सी.आर कालोनी दिल्ली-92, में परीक्षा पे चर्चा की श्रृंखला में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य परीक्षा योद्धा पुस्तक में उल्लेख किए गए परीक्षा मंत्रों से छात्रों को अवगत कराना था ताकि विद्यार्थियों में परीक्षा के दबाव से उत्पन्न तनाव को कम किया जा सके और विद्यार्थी तनाव मुक्त होकर परीक्षा का सामना करें तथा भविष्य में, जीवन में होने वाली अनगिनत परीक्षाओं के लिए तैयार रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्या श्रीमती प्राची दीक्षित के द्वारा की गई। विद्यालय प्राचार्या ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्रों को अपनी प्रस्तुति में मौलिकता और प्रासंगिकता का पुट बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम संयोजन का दायित्व श्रीमती अंशु भारद्वाज (कला शिक्षक प्रथम पाली) तथा श्रीमती शालू गौड (कला शिक्षक द्वितीय पाली) ने बखूबी निभाया।
कार्यक्रम में कुल 20 विद्यालय ने प्रतिभागिता की जिसके नाम इस प्रकार हैं-
- डी ए वी श्रेष्ठ विहार
- वियान इंटरनेशनल स्कूल
- अर्वाचीन भारती भवन
- लक्ष्मी पब्लिक स्कूल
- आर.एस.बी.वी वेस्ट विनोद नगर
- श्री परमानन्द विद्या मंदिर
- आर.एस.के.वी सूरजमल विहार
- लवली पब्लिक स्कूल न्यू लायलपुर
- लवली पब्लिक पी.डी विहार
- यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल
- रतन देवी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल
- आर.एस.के.वी किरन विहार
- भारत नेशनल पब्लिक स्कूल
- विवेकानंद पब्लिक स्कूल
- के.वि खिचड़ीपुर
- गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल
- के.वि एन.एफ.सी विज्ञान विहार (द्वितीय पाली)
- सर्वोदय कन्या विद्यालय विवेक विहार
- के.वि ए.जी.सी.आर कॉलोनी (प्रथम पाली)
- के.वि ए.जी.सी.आर कॉलोनी (द्वितीय पाली)
आस-पड़ोस के विभिन्न विद्यालयों से कुल 100 छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपनी तुलिका से दिए गए थीम पर मनमोहक, अद्भुत और अद्वितीय चित्र उकेरे। निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध चित्रकार और कला प्रेमी श्री शैलेन्द्र राय, उप-प्राचार्य, आर.एस.बी.वी पटपड़गंज,श्री सरताज हैदर नकवी, फ्रीलांसर (आर्टिस्ट) श्री देव कुमार, पी.जी.टी (फाइन आर्ट), जी.बी.एस.एस.एस गोकुलपुरी चित्रकला प्रतियोगिता शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों के आलोक में सम्पन्न हुआ। जिसमें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों को प्रतिभागिता रही। सभी छात्रों को स्टेशनरी सामग्री जैसे कि चार्ट पेपर, क्रेयोंस, पेंसिल, रबर का वितरण किया गया। छात्रों और उनके साथ आए शिक्षकों के लिए जलपान और अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई।
प्रतियोगिता के कुल तीस थीम इस प्रकार रहे-
परीक्षा एक उत्सव- उमंग और उल्लास से मनाया
परीक्षा आपकी अभी की तैयारियों की है, पूरे जीवन की नहीं – मस्त रहें
हस्ते हुए जाइये- मुस्कुराते हुए आइये
warrior बने worrier नहीं
ज्ञान स्थायी है, इसे लक्ष्य बनाइये
प्रतिस्पर्धा नहीं, अनुस्पर्धा
समय आपका है, सदुपयोग कीजिये
वर्तमान ईश्वर का सर्वोत्तम उपहार- वर्तमान में जियें
टेक्नोलॉजी से पढाई, रोचक और सरल-इसे आजमाए
करना है बेहतर काम तो करें पर्याप्त आराम
अच्छी नींद सफलता का मंत्र
जो खले वो खीले
स्वयं को जानिए -अपनी क्षमताओं पर गर्व कीजिए
अभ्यास से बढेगा आत्मविश्वास
बाते छोटे असर बड़े- परीक्षा के अनुसाशन का पालन किजीयें
आपकी परीक्षा, आपके तरीके अपनी शैली अपनाये
प्रस्तुतिकारण महत्वपूर्ण है पारंगत बनिए
अक्ल को हाँ- नक़ल को ना
उत्तर-पुस्तिका आगे बढ़ चुकी है, आप भी आगे बड़े
जीवन को जाने- स्वयं को पहचाने
अतुल्य भारत घुमिये और जानिए
एक यात्रा समाप्त- दूसरी शुरू
कुछ बनाने के नहीं कुछ करने के सपने देखिये
वे हैं…. इसलिए आप हैं, कृतज्ञ रहें
योग तंदरुस्त शरीर और तेज़ दिमाग की चाबी, इसे अपनाएं
इसके अतिरिक्त 05 नए थीम
चंद्रयान
स्पोर्टिंग सक्सेस ऑफ़ इंडिया
विकसित भारत
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
आदित्य एल-1
प्रतियोगिता के परिणाम-
आर्यमन, GHPS
अवनि बिंदल, लवली पब्लिक स्कूल
अनन्या विश्वकर्मा, के.वि ए.जी.सी.आर कालोनी (प्रथम पाली)
भूमि, S.K.V विवेक विहार
कनिष्का कश्यप, के.वि ए.जी.सी.आर कालोनी (द्वितीय पाली)
सभी निर्णायकों ने बच्चों के कार्यों की प्रसंशा की। दोनों पाली के उपप्राचार्या/उपप्राचार्य, श्रीमती अंजलि जैन और श्री शेर सिंह सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए दिखे। प्राचार्या प्राची दीक्षित के अनुसार, “छात्रों की सराहनीय सृजनशीलता और उत्साह, शिक्षकों के अथक परिश्रम और केन्द्रीय विद्यालय संगठन से प्राप्त निर्देशों के आधार पर परीक्षा पे चर्चा 2024 की चित्रकला प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।”