Odisha News: ओडिशा के झारसुगुड़ा-संबलपुर बीजू एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कोयले से लदा ट्रक बस से टकरा गया। हादसे में 6 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। वहीं 20 अन्य लोग घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार झारसुगुड़ा बाइपास रोड पर पावर हाउस चोक के पास बस जेएसडब्ल्यू प्लांट से कर्मचारियों को लेकर जा रही थी तभी कोयले से लदे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई।
Odisha News: कर्मचारी प्लांट में काम पूरा करके घर लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक मृतक कर्मचारी प्लांट में काम पूरा करके घर लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और कम से कम 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को संबलपुर के बुर्ला में वीर सुरेंद्र साई आयुर्विज्ञान और अनुसंधान संस्थान (VIMSAR) में स्थानांतरित कर दिया गया है।

एन महापात्र, एसडीपीओ, झारसुगुडा ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्यादातर कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं। 10 लोगों को बुर्ला, संबलपुर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है, जबकि 14 का पास स्थित अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।
संबंधित खबरें:
- Jammu-Kashmir में हुआ भीषण सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत
- यूपी में बारिश बनी मुसीबत,लखनऊ में बड़ा हादसा, मकान की दीवार गिरने से दो बच्चों समेत 9 लोगों की मौत