Mumbai News: मुंबई की दहीसर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से करीब डेढ़ लाख रुपये का सोने और चांदी गहने बरामद किए हैं। दोनों चोर आनंद नगर दहीसर पूर्व मां काली माता मंदिर से माता का मुकुट, गहने और मां की जीभ चुराकर भाग गए थे। मंदिर के ट्रस्टी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों चोरों को महज 24 घंटे में पूरे गहने समेत दबोचा। आरोपियों से गहने जब्त कर लिए।

Mumbai News: ट्रस्टी ने दी थी चोरी की शिकायत
दरसअल दहीसर पुलिस को गौतम दुलाल घोष नामक मंदिर के ट्रस्टी ने शिकायत दी थी, कि आंनद नगर स्थित मां काली माता के पुराने मंदिर में 30 जून की रात काली माता के गहने मुकुट और मां की जीभ चुराकर चोर भाग गए हैं।
ट्रस्टी की शिकायत पर दहीसर पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई प्रवीण पाटिल, पुलिस निरीक्षक संजय बांगर, सहायक पुलिस निरीक्षक मल्हार थोराट, सपोनि,रणजीत चव्हाण, कांस्टेबल सिद्धार्थ किनी, सचिन केलजी, नीलेश सांम्ब्रेकर व शाहनवाज सय्यद की टीम ने मिलकर मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। सहायक पुलिस निरीक्षक संजय बांगर ने बताया कि पूरे मामले की गहनता के साथ जांच की गई। पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे।
संबंधित खबरें
- Mumbai News: मुंबई में बारिश बनी परेशानी का सबब, जगह-जगह जलभराव से यातायात प्रभावित
- Mumbai News: कांदिवली में चार लोगों के शव मिलने से हड़कंप, ड्राइवर ने पत्नी और बेटियों की हत्या कर की खुदकुशी