Mumbai News: मुंबई के गोरेगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर मंगलवार की शाम एक यात्री अचानक चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में अपना संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया। मौके पर तैनात ऑन ड्यूटी RPF स्टाफ कॉन्स्टेबल अमित कुमार ने बड़ी ही सतर्कता से यात्री को ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया।यात्री ने कॉन्स्टेबल अमित कुमार को उसकी जान बचाने के धन्यवाद किया।

Mumbai News: कई जानें बचा चुके हैं आरपीएफ के जवान

ट्रेन से गिरने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी जुलाई 2021 में दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर एक अलर्ट आरपीएफ कांस्टेबल ने एक व्यक्ति की जान बचाई थी, जो चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था। अचानक गिरने के दौरान यात्री के शरीर का एक हिस्सा ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गैप में फंसा हुआ था। वह कुचले जाने की स्थिति में था, तभी आरपीएफ का सतर्क सिपाही ने उसे पकड़कर प्लेटफार्म पर ले आया, जिससे उसकी जान बच गई।
संबंधित खबरें
- Mumbai News: बुलियन ट्रेडर के दफ्तर में GST की बड़ी कार्रवाई, VIDEO में देखें- छापेमारी के दौरान जमीन से निकली 9.5 करोड़ की नकदी, 20 किलो चांदी
- Mumbai News: कांदिवली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर लाखों रुपये का अवैध गुटखा जब्त