Mumbai Fire: मुंबई के अंधेरी में शुक्रवार को एक फिल्म के सेट में भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पीछे डीएन नगर से शाम 4.30 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग चित्रकूट मैदान में स्थापित एक अस्थायी सेट में लगी। लेवल-2 में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अब तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल कर्मी जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

Mumbai Fire: आग बुझाने का काम जारी
इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि आग इलाके की एक दुकान में लगी थी, लेकिन बाद में उन्होंने पुष्टि की कि यह एक फिल्म के सेट पर थी। मौके से काले धुएं के गुबार उठते देखे गए। अधिकारी ने बताया कि दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें:
- Mumbai Fire: तारदेव में Kamala Building की 18वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत और 15 घायल
- Mumbai के खार में एक आठ मंजिला इमारत में लगी आग, Fire Brigade की गाड़ियां मौके पर पहुंची, बचाव कार्य जारी