Mumbai Fire: मुंबई के तारदेव में भाटिया अस्पताल के पास 20 मंजिला कमला इमारत की 18वीं मंजिल पर शनिवार सुबह साढ़े सात बजे के आस-पास भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मुंबई के नगर निगम ने बताया कि दमकल की 13 गाड़ियां घटना स्थल पर मौजूद हैं। मौके पर पांच एंबुलेंस को भी तैनात किया गया है। घायलों को पास के भाटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक घटना में घायल छह वृद्ध लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम की आवश्यकता थी, उन्हें अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं आग की लपटों पर काबू पा लिया गया है, लेकिन धुआं आस-पास फैल गया है। बील्डिंग में फसे सभी लोगों को बचा लिया गया है।
Mumbai Fire: आग लगते ही पूरी बिल्डिंग की बिजली गुल
स्थानीय निवासियों ने कहा कि आग लगते ही पूरी बिल्डिंग की बिजली गुल हो गई। जब हम बाहर दौड़े और ऊपर देखा, तो हमें धुएँ का विशाल बादल दिखाई दे रहा था। जानकारी के अनुसार प्रत्येक मंजिल पर छह घर हैं और आग लगने के समय लगभग 20-22 निवासी इमारत में थे।
पीएम ने की अनुग्रह राशि देने की घोषणा
पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई के तारदेव में इमारत में आग लगने से जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से प्रत्येक को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं इस घटना में घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी मुंबई के तारदेव इलाके में कमला इमारत में आग लगने की घटना में मारे गए पीड़ितों के परिवारों को सरकार 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
इससे पहले ठाणे के भिवंडी में Cloth Factory में लगी थी आग
गौरतलब है कि इससे पहले 17 जनवरी को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी (Bhiwandi) में कपड़े की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। भिवंडी के काजी कंपाउंड में ज्यादातर कारखाने पिछले कई महीनों से बंद पड़े थे। अचानक से कारखाने में आग लगने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही भिवंडी निजामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) की दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जिसके बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया।
बता दें कि दो महीने पहले कुर्ला के पास मुंबई के मानखुर्द में एक कबाड़ गोदाम में भी इसी तरह की आग लगी थी, जिससे कम से कम 15 गोदाम प्रभावित हुए थे। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़ें: