MP News: रीवा में देर रात भीषण सड़क हादसा, टैंकर और बस की भिड़ंत, 14 लोगों की मौत

MP News: रीवा में बस दुर्घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। गंभीर रूप से घायलों को तत्‍काल एंबुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

0
149
MP News: रीवा में देर रात भीषण सड़क हादसा; टैंकर और बस की भिड़ंत, 14 लोगों की मौत
MP News: रीवा में देर रात भीषण सड़क हादसा; टैंकर और बस की भिड़ंत, 14 लोगों की मौत

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां स्थित घाटी में बस सहित 3 वाहनों के आपस में टकरा जाने की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई। जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए। बता दें कि जब यूपी पासिंग की बस जबलपुर से रीवा के रास्ते प्रयागराज जा रही थी तभी यह हादसा रीवा के नेशनल हाईवे-30 पर हुआ।

मध्य प्रदेश रीवा के सोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे पहाड़ के घाट पर घटना घटी। यूपी पासिंग की बस जबलपुर से रीवा के रास्ते प्रयागराज जा रही थी। हादसा इतना दर्दनाक था कि बस के केबिन के अंदर 4 लोग फंस गए। इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है।

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसा हो गया।
MP News: रीवा में बस हादसा ।

MP News: लोगों ने पुलिस को दी हादसे की जानकारी

MP News: रीवा में बस दुर्घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। गंभीर रूप से घायलों को तत्‍काल एंबुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।

MP News: पुलिस के मुताबिक,बस को हैदराबाद से गोरखपुर तक के लिए हायर किया गया था। इसमें ज्यादातर श्रमिक थे जो दीवाली पर अपने घर जा रहे थे। यह हादसा ऐसे समय में हुआ, जब सतना में गरीबों के लिए घर योजना यानी गृह प्रवेश को लेकर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया है। ऐसे में इस हादसे ने जिला प्रशासन पर सवालिया निशान लगा दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन टीम घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई। कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, मऊगंज एएसपी विवेक कुमार लाल, एसडीओपी त्योंथर समरजीत सिंह, सोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी, चाकघाट थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

MP News: 14 लोगों ने गंवाई जान

MP News: एसपी रीवा नवनीत भसीन ने कहा कि रीवा में सुहागी पहाड़ी के पास बस और ट्राली की टक्कर में 14 की मौत हुई और 40 घायल हो गए। 40 घायलों में से 20 को प्रयागराज (यूपी) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। बस में सवार सभी लोग संभवत: यूपी के रहने वाले हैं। कहा जा रहा है कि ब्रेक नहीं लग पाने की वजह से एक्सीडेंट हुआ। हादसे के बाद कई यात्री बस में फंसकर रह गए थे। पुलिस-प्रशासन और लोकल लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। कई यात्रियों के हाथ-पैर कटने की भी खबर है। जो तीसरा वाहन टकराया था, वो फिलहाल गायब है। हालांकि, पुलिस टीम अभी जांच में जुटी है।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here