MCD Mayor Election: AAP ने इन उम्मीदवारों पर खेला दांव, जानें किन्हें मिला मौका?

0
144
MCD Mayor Election
AAP

MCD Mayor Election: दिल्ली में नगर निगम चुनाव में शानदार जीत के बाद केजरीवाल सरकार ने मेयर उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा कर दी है। आप पार्टी ने मेयर पद की उम्मीदवार के तौर पर शैली ऑबरोय का नाम सामने रखा है। वहीं डिप्टी मेयर के तौर पर आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि यह निर्णय पार्टी की पीएसी की बैठक में लिया गया है। बता दें कि बीजेपी पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह इस चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। मेयर पद पर जीत के लिए 126 का आकड़े को पूरा करना जरूरी है।

शैली ऑबरोय वार्ड 86 (पटेल नगर विधानसभा) से पार्षद हैं। शैली पहले डीयू की असिस्टेंट प्रोड्यूसर रह चुकी है।

MCD Mayor Election
MCD Mayor Election

वहीं आले मोहम्मद इकबाल वार्ड नंबर 76 (मटिया महल) से पार्षद हैं। बता दें कि अगले साल 6 जनवरी 2023 को वोटिंग होगी। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी  के पास बहुमत है।

दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के 15 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शानदार जीत हासिल की थी। नगर निगम के 250 वार्डों पर हुए चुनाव में 134 सीटें आप पार्टी को और 104 सीटें बीजेपी के हाथ लगी थी।

पेज अपडेट जारी है…