
Maharashtra News: देश के कई राज्यों में बच्चा चोरी की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस सर्तक है। लेकिन अफवाहों का बाजार भी गर्म है। बच्चा चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत है।आलम ये है कि बच्चा चोरी की अफवाह फैलने से घटनाएं बढ़ रहीं हैं। उसी का नतीजा है कि शहर-शहर बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ कई बेगुनाहों को पीट रही है। इसी अफवाह के चलते महाराष्ट्र से मारपीट की घटना सामने आई है, जहां 4 साधुओं को भीड़ ने बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना में चारों साधु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना महाराष्ट्र के सांगली जिले के जाट तालुका के लवंगे गांव की है।

Maharashtra News: यूपी के हैं चारों साधु
जानकारी के अनुसार, यूपी के मथुरा के 4 साधुओं का जत्था पंढरपुर विट्ठल दर्शन के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में लवंगा गांव में रास्ता पूछने के लिए रुक गए। मगर गांव में उसी वक्त किसी ने यह अफवाह फैला दी कि गांव में बच्चा चुराने वाला गिरोह साधु के वेष में आया है, जिसके बाद सारे गांव वाले इकट्ठा हो गए। भीड़ ने बिना किसी सबूत के केवल शक के आधार पर चारों साधुओं को पीट दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। तब कहीं जाकर पुलिस जांच में पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मथुरा के पंच दशनाम पुराना अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्री श्री गर्वगिरी महाराज और उनके शिष्य जोकि कर्नाटक में तीर्थयात्रा के लिए गए थे। वे बीजापुर से पंढरपुर की ओर विट्ठल दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस ने जांच के बाद मामले को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
Maharashtra News: पहले भी महाराष्ट्र में हो चुकी है ऐसी घटना
बता दें कि महाराष्ट्र में साधुओं के साथ मारपीट की ये पहली घटना नहीं है। 2020 में महाराष्ट्र के पालघर जिले के गडचिंचले गांव में 2 साधुओं की एक भीड़ ने इसी वजह से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। वो साधु कार में बैठकर सूरत में एक अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे।
यह भी पढ़ें:
- Bhopal News: 3 साल की बच्ची के साथ बस ड्राइवर की बर्बरता, आरोपी गिरफ्तार, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ढहाया घर
- Mumbai News: मंदिर से गहने और मुकुट चुराने वाले चोर पुलिस के हत्थे चढ़े