Maharashtra Budget 2023: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस आज विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं।शिंदे-फणनवीस सरकार के पहले बजट में सरकार कई बातों पर फोकस कर रही है।इस बजट में खासतौर से शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर बड़ा ऐलान किया जा सकता है।आइए जानते हैं शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर औद्यौगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर क्या हैं महाराष्ट्र सरकार की घोषणाएं?

Maharashtra Budget 2023: कृषि क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं
- किसानों के लिए ट्रांसफार्मर योजना, लंबित कृषि पंपों को बिजली कनेक्शन देने की घोषणा बजट में की गई है
- बिजली ट्रांसफार्मर की कमी से किसानों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफार्मर योजना लाई गई है
- इसके अलावा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री सौर कृषि चैनल योजना के तहत 75,000 रुपये प्रति हेक्टेयर वार्षिक पट्टा बढ़ाया गया है
- कृषि बिजली लाइन भी सौर ऊर्जा से चलेंगी।इनका 30 प्रतिशत सौर विद्युतीकरण किया जाएगा।बिजली आपूर्ति के बेहतर की जाएगी। जिसका लाभ करीब 9.50 लाख किसानों को होगा
- प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 1.50 लाख सौर कृषि पंप दिए जाएंगे, 86,073 कृषि पंप आवेदकों को तत्काल बिजली कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे
- उपसा जलसंचन योजना के तहत किसानों के लिए बिजली शुल्क रियायत की समाप्ति अब मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दी गई
Maharashtra Budget 2023: मराठी भाषा विश्वविद्यालय का ऐलान

- उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के बजट 2023 में मराठी भाषा विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की
- श्री क्षेत्र रिद्धापुर में मराठी भाषा विश्वविद्यालय की बनाया जाएगा
- विश्वकोश कार्यालय वाई (सतारा), मराठी भाषा भवन, ऐरोली में भवन निर्माण
- मराठी भाषा के प्रचार के लिए मराठी भाषा युवा मंडल
- सांगली थियेटर के लिए 25 करोड़ रुपये प्रस्तावित
- राज्य के सभी थियेटरों के लिए 50 करोड़ रुपये तय, इनसे होगा मरम्मत का काम
- दादासाहेब फाल्के गोरेगांव, कोल्हापुर चित्रानगरी में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के लिए 115 करोड़ रुपये प्रस्तावित
- कलाकारों और कला के संरक्षण के लिए महाराष्ट्र कलाकार कल्याण बोर्ड की स्थापना
- विदर्भ साहित्य संघ की शताब्दी: 10 करोड़ रुपये
- शंकरराव चव्हाण स्वर्ण जयंती पत्रकार कल्याण कोष अब 50 करोड़ रुपये
Maharashtra News: धार्मिक क्षेत्रों का होगा विकास
- संतों की धरती महाराष्ट्र में धार्मिक क्षेत्रों के विकास के लिए पर्याप्त धन का प्रावधान बजट में किया गया है।
- करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से श्री संत सेवालाल महाराज स्मारक पोहरादेवी, उमरी तीर्थ का विकास
- महाराष्ट्र के पांचों ज्योर्तिलिंग भीमाशंकर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, औंधा नागनाथ, वैजनाथ में ज्योतिर्लिंग सहित प्राचीन मंदिरों के संरक्षण के लिए: रुपये 300 करोड़ प्रस्तावित
- श्री क्षेत्र ज्योतिबा परिसर संरक्षण प्राधिकरण: 50 करोड़ रुपये
- श्री संत गाडगेबाबा समाधीस्थल, ऋण चुकौती विकास: 25 करोड़ रुपये
- श्री चक्रधर स्वामी महानुभा संबंधित रिद्धापुर, कटोल, बिश्नूर, जलीचा देव, पोहिचा देव, नांदेड़ के लिए पर्याप्त निधि, पंचालेश्वर, पैठण विकास
- प्रज्ञाचक्षु संत गुलाबराव महाराज स्मारक के लिए पर्याप्त निधि
- गहिनीनाथ किले के संरक्षण और विकास के लिए: 25 करोड़ रुपए
- श्री संत जगनादे महाराज आर्ट गैलरी, नागपुर: 6 करोड़ रुपये
- श्री संत जगनदे महाराज समाधिस्थल, सुदुम्बरे (पुणे) : 25 करोड़ रुपये
Maharashtra News: श्री संत नामदेव महाराज कीर्तनकार सम्मान योजना का ऐलान
- संत-महात्माओं की भूमि महाराष्ट्र में श्री संत नामदेव महाराज कीर्तनकार सम्मान योजना का ऐलान किया गया
- श्री संत नामदेव महाराज कीर्तनकार सम्मान योजना; कीर्तनकार, उपदेशक, निरूपंकर के सामाजिक जागरुकता कार्य का सम्मान किया जाएगा
- संत ज्ञानेश्वर, संत तुकाराम, संत सोपानदेव, संत निवृत्तिनाथ, संत मुक्ताई निर्मलवारी के लिए 20 करोड़
- कीर्तनकारों, उपदेशकों, निरूपणकारों के सामाजिक ज्ञान के कार्य का सम्मान: श्री संत नामदेव महाराज कीर्तनकार सम्मान योजना
संबंधित खबरें
- Tamil Nadu Violence: तमिलनाडु सरकार का बयान, ‘मजदूरों पर हमले की खबर झूठी’, हंगामे के बीच बिहार से जायजा लेने जाएंगे अधिकारी
- Delhi News: भजनपुरा में 5 मंजिला इमारत जमींदोंज, राहत और बचाव कार्य जारी