Ladli Laxmi Yojana: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लड़कियों के लिए लाडली लक्ष्मी योजना चलाई जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य् की स्थिति में सुधार और उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखना एवं बालिकाओं के सर्वागीण विकास को सुनिश्चित करना है। इसकी योजना की शुरुआत एमपी सरकार के द्वारा 1 अप्रैल 2007 में की गई थी। वहीं, अब लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 (Ladli Laxmi Yojana) की भी बात हो रही है। तो आइए जानते है कि आखिरकार इस योजना का लाभ पाने के लिए क्या है पात्रता और कैसे कर सकते हैं इसके लिए अप्लाई…

Ladli Laxmi Yojana 2.0 के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ उन लड़कियों को ही मिल सकता है, जिनका जन्म 1 जनवरी 2006 अथवा उसके बाद हुआ हो। वह लड़की स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत होना चाहिए। लड़की के माता-पिता मध्यप्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए। इसके साथ ही लड़की के माता-पिता आयकर दाता यानी कि इनकम टैक्स भरने वाले नहीं होने चाहिए। इन सभी पात्रता के होने के बाद ही आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
क्या है इस योजना के लाभ?
लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 की आधिकारिक बेवसाइट के अनुसार इस योजना के निम्नलिखित लाभ हैंः-
- योजनांतर्गत बालिका के नाम से शासन की ओर से रुपये 1,18000/- का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है ।
- योजनांतर्गत पंजीकृत बालिका को कक्षा 6 वीं में प्रवेश पर रुपये 2000/-, कक्षा 9 वीं में प्रवेश पर रू. 4000/-, कक्षा 11 वीं में प्रवेश पर रुपये 6000/- एवं कक्षा 12वीं में प्रवेश पर रू. 6000/- छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
- लाडली बालिकाओं को कक्षा 12वीं के पश्चात् स्नातक अथवा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में (पाठ्यक्रम अवधि न्यूनतम दो वर्ष) प्रवेश लेने पर रुपये 25000/- की प्रोत्साहन राशि दो समान किश्तों में पाठ्यक्रम के प्रथम एवं अंतिम वर्ष में दी जाती है।
- लाड़ली बालिकाओं की उच्च शिक्षा (स्नातक) हेतु शिक्षण शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाएगा ।
- बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर, कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एवं बालिका का विवाह, शासन द्वारा निर्धारित आयु पूर्ण करने के उपरांत होने पर राशि रुपये 1.00 लाख का अंतिम भुगतान किए जाने का प्रावधान है।

योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का लाभ लेने के लिए नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए।
- बालिका की सभी आईडी व परिवार आईडी।
- बालिका का माता / पिता के साथ फोटो।
- परिवार नियोजन प्रमाण-पत्र (द्वितीय बालिका की स्थिति में)।
- सभी आवश्यक दस्तावेज jpg, jpeg, png, gif, JPG, JPEG, PNG, GIF आदि फॉर्मेट में हो सकते हैं, इनके अतिरिक्त अन्य कोई फॉर्मेट मान्य नहीं है।
- सभी दस्तावेजों की साइज 40 KB से 200 KB के बीच हो सकती है, इससे कम या ज्यादा साइज मान्य नहीं है।

ऐसे करें योजना का लाभ लेने के लिए अप्लाईः-
सबसे पहले आप लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 की आधिकारिक बेवसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाएं।
उसके बाद ‘आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
उसके बाद बेवसाइट पर दिए गए योजना से संबंधित आवश्यक जानकारियों को पढ़ें।
उसके बाद स्व घोषणा वाले कॉलम में घोषणा के तीन प्वाइंट दिए गए हैं। उन्हें भरकर नीचे लिखे गए ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें।
अब आपको बालिका की समग्र आईडी एवं परिवार सदस्य आईडी दर्ज करें। बिना इसके आप आवेदन प्रक्रिया में आगे नहीं बढ़ सकते है।
उसके बाद आपको बालिका/लाडली का प्रकार चुनें।
उसके बाद आप “परिवार की जानकारी” के खंड में प्रवेश करेंगे।
अब आप आगे बढ़ें उसके बाद आप “अन्य विवरण” में प्रवेश करेंगे।
यहां आपको बैंक अकाउंट डिटेल भरनी होगी।
बालिका की शिक्षा का विवरण आदि की जानकारी देनी होगी।
अंत में आपको फॉर्म को Submit करना होगा।
इस प्रकार आपका आवेदन पूरा होगा। आपको Registration Number मिलेगा।
अब आप अपना Application Status देख सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः
गुलाम नबी के बाद सीएम गहलोत की तारीफ में पीएम ने पढ़े कसीदे, Sachin Pilot ने बताया ‘दिलचस्प’
Ind vs Ban T20 WC: क्या है डकवर्थ लुईस नियम जिसने भारत-बांग्लादेश मुकाबले को बना दिया दिलचस्प