Kolkata Rape Case: आरोपी Sanjay Roy ने ही किया था Trainee Doctor से रेप-सूत्र

0
22
आरोपी Sanjay Roy ने ही किया था Trainee Doctor से रेप-सूत्र
आरोपी Sanjay Roy ने ही किया था Trainee Doctor से रेप-सूत्र

कोलकाता रेप-मर्डर केस में सीबीआई द्वारा हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अब इस मामले में सीबीआई जांच आखरी चरण पर पहुंच गई है, मृतका और आरोपी का डीएनए मैच हो गया है। DNA रिपोर्ट को फाइनल ओपिनियन के लिए एम्स भेजा गया था और एम्स के डॉक्टरों ने DNA रिपोर्ट का बारीकी से अध्ययन कर लिया है। अब तक इस मामले में रेप और हत्या में केवल सजंय रॉय की ही भूमिका सामने आई है। इस मामले में अब तक करीब 100 से ज्यादा लोगो के बयान CBI दर्ज कर चुकी है।

बता दें, 9 अगस्त की सुबह ट्रेनी डॉक्टर का शव अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर पाया गया था और संजय रॉय को अगले ही दिन अरेस्ट कर लिया गया था। 13 अगस्त को कोलकाता हाईकोर्ट ने जांच को कोलकाता पुलिस से सीबीआई को देने का आदेश दिया था। CBI ने 14 अगस्त को मामले की जांच शुरू कर दी थी। IMA ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की सदस्यता निलंबित कर दिया है।

9 अगस्त की घटना के खिलाफ कोलकाता में विरोध प्रदर्शन जारी है। पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर कल रात शहर के निवासियों ने एक घंटे के लिए अपनी लाइटें बंद कर दीं।

हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को आरजी कर रेप-हत्या केस और अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी की जांच CBI को सौंपी थी। इस बीच 2 सितंबर को CBI ने संदीप घोष को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया। 3 सितंबर को घोष को अलीपुर जजेस कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे और तीन अन्य लोगों को 8 दिन की CBI कस्टडी में भेज दिया गया।