MCD Mayor Election: एक बार फिर दिल्ली के उपराज्यपाल और आप नेताओं के बीच तल्खी शुरू हो गई है। आप को अब तक कई मामलों में परेशान करने वाले एलजी ने हाल ही में बीजेपी के पक्ष में फैसला लिया है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले के विरोध में एलजी को दो पेज का पत्र लिखा है। दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर पद के लिए कल चुनाव होगा। एलजी वीके सक्सेना ने मेयर चुनाव की अध्यक्षता के लिए भाजपा पार्षद सत्य शर्मा को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया। इतना ही नहीं मेयर चुनाव से पहले दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने बुधवार को दिल्ली एमसीडी में 10 पार्षदों को मनोनीत किया है। आम आदमी पार्टी ने इस फैसले का पुरजोर विरोध किया। इस पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपना विरोध जताते हुए एलजी को दो पेज का पत्र लिखा है।
केजरीवाल ने लगाए ये आरोप
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के मेयर के चुनाव के दौरान एलजी के फैसले से झटका भी लगा और गहरी निराशा भी हुई। उपराज्यपाल ने दिल्ली पर उनकी सरकार को दरकिनार करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एलजी द्वारा लिया गया निर्णय निस्संदेह असंवैधानिक है। उन्होंने आपत्ति जताई कि दिल्ली सरकार काम में बाधा डालने और शासन में दखल देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एलजी मेयर के चुनाव को प्रभावित करने की पुरजोर कोशिश कर रहे थे और भाजपा समर्थक सदस्यों का चयन जानबूझकर किया गया था। केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखा पत्र ट्विटर पर साझा किया है।
यह भी पढ़ें: