Haryana के फरीदाबाद (Faridabad) से एक बहुत ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां पर एक युवक की बड़ी बेरहमी के साथ हथौड़े और रॉड से पिटाई की गई है। युवक के ऊपर हुए इस क्रूर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवक की खुलेआम पिटाई कर रहे हैं। यह लोग खुलेआम दिनदहाड़े चलती सड़क में युवक पर हथौड़े और रॉड से प्रहार कर रहे और वीडियो में यह भी दिख रहा हैं कि सड़क में आसपास कई लोग भी खड़े हैं। एक महिला इन लोगों को रोकने का भी प्रयास करती है।
भाई की पिटाई का बदला
बताया जा रहा कि फरीदाबाद में बीच सड़क पर हथौड़े से पीट रहे इन दोनों आरोपियों में से एक के भाई को पिछले साल पीड़ित मनीष ने पीटा था और उसका बदला लेने के लिए उन्हें यह हमला किया। पीड़ित मनीष फतेहपुर चंदीला गांव का रहना वाला है और उसने पिछले साल आरोपी प्रदीप के भाई योगेश पर जानलेवा हमला किया था। घटना को लेकर थाने में भी शिकायत की गई थी। इसी हमला का बदला लेने आरोपियों ने मनीष की बेरहमी के साथ हथौड़े और रॉड से पिटाई की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो वीडियो वायरल हुए हैं उनके मुताबिक बताया जा रहा है कि 3 लोग सुबह करीब 10 बजे फरीदाबाद के बड़खल चौक में एक कार से उतरे और उन्होंने पीड़ित को घेर लिया जिसके बाद उन लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। उन लोगों ने उसके पैर पर इतनी बेरहमी से हमला किया कि उसका पैर अधमरा हो गया। इस दौरान एक व्यक्ति और एक महिला ने उसको बचाने की भी कोशिश की लेकिन उन लोगों ने उनको धमकाया और पिस्तौल दिखाई। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों ललित और प्रदीप को पकड़ लिया है जबकि तीसरा आरोपी सचिन मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।