Hardoi News: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में हड़कंप! खाना खाने के बाद एक साथ 38 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी

0
147
Hardoi News
Hardoi News

Hardoi News: हरदोई के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब एक-एक कर करीब 38 छात्राओं की हालत बिगड़ गई। जानकारी अनुसार खाना खाने के बाद एक-एक कर करीब 38 छात्राओं की हालत बिगड़ी है। छात्राओं को पेट दर्द और उल्टी की समस्या हो रही थी। अचानक हालत बिगड़ने से छात्राओं को आनन-फानन में पास स्थित अस्पताल ले जाया गया। वहीं 6 छात्राओं का हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम सदर व सीएमओ समेत अन्य अधिकारी अस्पतान पहुंचे हैं और छात्राओं का हालचाल जाना है।

Hardoi News: कैल्शियम की दवाइयां खाने से बिगड़ी तबीयत

बता दें कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरदोई के पिहानी कोतवाली इलाके में स्थित है। वहीं कस्तूरबा विद्यालय के डीसी अविनाश पांडे का कहना है कि पिहानी में स्वास्थ्य मेला लगा था, जिसमें छात्राओं को कैल्शियम व एल्बेंडाजोल की दवाएं दी गई थी, हो सकता है कि उसके प्रभाव से छात्राओं की हालत खराब हुई हो। हालांकि अभी यह सामने नहीं आया है कि इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं की हालत कैसे बिगड़ी है। इसकी जांच की जा रही है।

Hardoi News
Hardoi News

इसके पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एक सरकारी आवासीय स्कूल में भी रात का खाना खाने के बाद एक साथ 28-29 छात्राओं की तबीयत खराब हो गई। सभी को उल्टी और दस्त के साथ पेट में भयंकर दर्द होने की शिकायत थी।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here