Harbhajan Singh, Raghav Chadha समेत 5 लोगों को AAP ने बनाया राज्यसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवार, जानें सभी प्रत्‍याशियों के नाम

0
262
Harbhajan Singh, Raghav Chadha Among AAP's Pick for 5 Rajya Sabha Seats

राज्यसभा चुनाव के लिए Aam Aadmi Party ने क्रिकेटर Harbhajan Singh, विधायक Raghav Chadha, Delhi IIT के प्रोफेसर Dr Sandeep Pathak, व्‍यापारी Sanjeev Arora और LPU के Founder Ashok Mittal को पंजाब से अपना उम्‍मीदवार बनाया है। पंजाब की पांच राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। जिसके कारण सोमवार को पार्टी ने इन उम्मीदवारों की घोषणा की है।

https://twitter.com/AAPGujarat/status/1505796445227536385

बता दें कि पंजाब की 5 सीटें 9 अप्रैल को खाली हो जाएंगी। जिससे कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा, शमशेर सिंह दुल्लो, अकाली दल के सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा, नरेश गुजराल और भाजपा के श्वेत मलिक का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। राज्यसभा की इन सीटों का चुनाव 31 मार्च को होगा।

AAP की जीत पर Harbhajan Singh ने दी थी बधाई

Harbhajan Singh

आम आदमी पार्टी पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को राज्‍यसभा चुनाव के लिए अपना उम्‍मीदवार बना सकती है। इसकी अटकलें कई दिनों से तेज थीं। गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में AAP को शानदार जीत मिलने के बाद भज्जी ने ट्विटर पर भगवंंत मान को बधाई दी थी। उन्‍होंने ट्वीट किया था, “आम आदमी पार्टी और मेरे दोस्त भगवंत मान को हमारा नया मुख्यमंत्री बनने पर बधाई.. यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि वह भगत सिंह के गांव खटकरकलां में नए सीएम के रूप में शपथ लेंगे … क्या सीन है … यह माता जी के लिए गर्व का क्षण है।”

बता दें कि अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्‍यास लेने की घोषणा करने से ठीक पहले, हरभजन सिंह ने पूर्व क्रिकेटर और तत्‍कालीन पंजाब कांग्रेस प्रमुख Navjot Singh Sidhu से मुलाकात की थी। जिसके बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं थीं। हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर कांग्रेस में शामिल होने से मना कर दिया था।

Harbhajan Singh

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here