पूर्व IAS प्रोबेशनर पूजा खेड़कर के पिता दिलीप खेड़कर की अग्रिम जमानत खारिज, गिरफ्तारी की आशंका बढ़ी

0
0
सड़क हादसे के बाद टैंकर क्लीनर अपहरण मामले में फंसे दिलीप खेड़कर की अग्रिम जमानत खारिज।
सड़क हादसे के बाद टैंकर क्लीनर अपहरण मामले में फंसे दिलीप खेड़कर की अग्रिम जमानत खारिज।

By: सर्वजीत सोनी | Edited By: उमेश चंद्र

महाराष्ट्र के नवी मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व IAS प्रोबेशनर पूजा खेड़कर के पिता और पूर्व नौकरशाह दिलीप खेड़कर की अग्रिम जमानत याचिका को बेलापुर सेशन कोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब उनकी गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है।

सड़क हादसे के बाद टैंकर क्लीनर के अपहरण के आरोप में फंसे पूर्व नौकरशाह

यह मामला ऐरोली क्षेत्र में हुई एक मामूली सड़क दुर्घटना के बाद टैंकर क्लीनर के अपहरण से जुड़ा हुआ है। कोर्ट के आदेश के बाद रबाले पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी की दिशा में आगे बढ़ सकती है।

लैंड क्रूज़र और टैंकर की टक्कर से शुरू हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार, घटना के दिन दिलीप खेड़कर की लैंड क्रूज़र गाड़ी की एक टैंकर से हल्की टक्कर हुई थी। इस पर खेड़कर ने टैंकर ड्राइवर से मुआवजे की मांग की, लेकिन जब ड्राइवर ने मुआवजा देने से इनकार किया, तो उन्होंने अपने ड्राइवर की मदद से टैंकर के क्लीनर का अपहरण कर लिया।

बाद में पुलिस को क्लीनर की गुमशुदगी की शिकायत मिली, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। जांच के दौरान पुलिस खेड़कर के घर पहुंची तो वहां मनोरमा खेड़कर (दिलीप खेड़कर की पत्नी) ने पुलिस टीम से बहस की। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया।

मनोरमा खेड़कर को मिली राहत, दिलीप खेड़कर अब भी फरार

पिछले सप्ताह अदालत ने मनोरमा खेड़कर की अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार कर उन्हें गिरफ्तारी से राहत दी थी। इससे खेड़कर परिवार को उम्मीद थी कि दिलीप खेड़कर को भी राहत मिल जाएगी, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी।

इससे पहले पुलिस ने अपहृत क्लीनर को खेड़कर के घर से बरामद किया था, जबकि दिलीप खेड़कर का ड्राइवर एक सप्ताह बाद गिरफ्तार हुआ। दिलीप खेड़कर अब भी फरार हैं, और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।