Fire breaks out in Rajasthan:राजस्थान की राजधानी जयपुर में तारपीन के तेल कारखाने में, रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। कारखाने में अचानक भीषण आग लग गयी। आग लगने की इस घटना में तीन बच्चे और एक शख्स की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार यह घटना जावनारामगढ़ के धुलारावजी में हुई। इस घटना में 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Fire breaks out in Rajasthan: कारखाने में थिनर पैंकिग का काम होता था
जमवारामगढ के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पेंट में काम आने वाले थिनर (तारपीन का तेल) की पैंकिग का काम इस कारखाने में होता था। इसी दौरान विस्फोट हो जाने के कारण यह घटना हुई। आग को काबू कर लिया गया है। आग क्यों लगी इसके कारणों की जांच की जा रही है।
हाल के दिनों में कई राज्यों में हुई है आग लगने की घटना

हाल ही में मुंबई से सटे भिवंडी में आग की कई घटना देखने को मिली है। कुछ ही दिन पहले भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र के कशेली गांव के चामुंडा कॉम्प्लेक्स में एक बार फिर आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी कि दो अन्य फर्नीचर गोदाम आग की लपटों में घिर गए थे और तीन फर्नीचर गोदाम जलकर खाक हो गए, दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में चार से पांच घंटे लगे थे।
- Mumbai Fire: तारदेव में Kamala Building की 18वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत और 15 घायल
- Fire Breaks Out in Mumbai: मुंबई में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, Fire Brigade की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद
- Chandni Chowk Fire: लाजपत राय मार्केट में लगी आग, Fire Bigrade की 12 गाड़ी तैनात