हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के काफिले में बड़ा हादसा! आपस में टकराईं गाड़ियां

0
195
Dushyant Chautala
Dushyant Chautala

Dushyant Chautala: हरियाणा के हिसार से एक बड़ी खबर सामने आई है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के काफिले में बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि हिसार से सिरसा जाते वक्त यह हादसा हुआ। काफिले में सवार कई पुलिस कमांडो घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पतान भिजवाया गया है। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। जानकारी अनुसार अचानक ब्रेक लगाने के चलते हादसा हुआ है। पुलिस की बोलेरो के अचानक ब्रेक लगाने के कारण गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

Dushyant Chautala: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की गाड़ी का भी हुआ था एक्सीडेंट

बता दें कि इसके पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की सरकारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा हुआ था जिससे उनके सरकारी वाहन का ‘शॉक एब्जॉर्बर’ भी टूट गया था।

अनिल विज हादसे में बाल-बाल बच गए थे। यह घटना उस समय हुई जब अनिल विज एक बैठक में शामिल होने के लिए अंबाला कैंट से गुरुग्राम की तरफ निकले थे। हादसे के बाद विज का बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा कि ‘घटना के समय कार धीमी गति से चलने की वजह से हादसा टक्कर तेज नहीं हुई, अनिल विज द्वारा हादसे की तस्वीरों को ट्विटर पर भी शेयर किया गया था।

संबंधित खबरें: