Delhi Road Collapse News:देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने के दावे हवाहवाई साबित हो रहे हैं।पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी (Janakpuri) इलाके में बुधवार की सुबह अचानक मुख्य सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया।
गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। जनकपुरी के अति व्यस्ततम सड़कों में से एक इस सड़क के अचानक धंसते ही भारी संख्या में भीड़ यहां एकत्र हो गई।
Delhi Road Collapse News: मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यहां बैरिकेडिंग की। इस दौरान ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया।मालूम हो कि दिल्ली के जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर के पास अक्टूबर 2022 में भी एक सड़क धंसने की घटना सामने आई थी। जो नजफगढ़ से Janakpuri Super Speciality Hospital को जोड़ने वाली मुख्य सड़क थी।
संबंधित खबरें
- सिंधिया के गढ़ में AAP का चुनावी शंखनाद… केजरीवाल बोले, “इतना खून तो अंग्रेजों ने भी नहीं चूसा जितना ये सरकार…”
- DERC अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर CM केजरीवाल और LG के बीच टकराव, सुप्रीम कोर्ट ने दोनों को जारी किया नोटिस