Delhi road accident: दिल्ली में एक बार फिर स्कूटी सवार शख्स को टक्कर मार के उसे करीब 350 मीटर तक घसीटने का वीडियो सामने आया है। कार सवार आरोपियों ने पहले स्कूटी सवार युवक को टक्कर मारी, जिससे युवक हवा में उछलकर कार पर गिर गया। घटना के बाद आरोपी नहीं रूके और युवक को घसीटने हुए ले गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई है वहीं दूसरा अस्पताल में भर्ती है, जिसका इलाज अभी जारी है।
घटना के बाद पुलिस ने कार सवार 5 आरोपियों पर FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Delhi road accident: पश्चिमी दिल्ली में 2 पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर
बता दें कि बीते दिनों ही पश्चिमी दिल्ली के द्वारका साउथ थाना क्षेत्र में नशे में धुत कार चालक ने यातायात पुलिस कर्मी को टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने से घायल दो पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक ही हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल, पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया था तो जुर्माने से बचने के लिए नशे में धुत कार चालक ने रुकने के बजाय रफ्तार तेज कर दी और दोनों पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी।
संबंधित खबरें:
- Gujarat News: सूरत में कंझावला जैसा हादसा, कार ने बाइक सवार को 12 किलोमीटर तक घसीटा, मौत
- कंझावला हिट एंड रन मामले में आरोपियों की बढ़ी मुश्किलें, हत्या की धारा जोड़ी गई