देश की राजधानी दिल्ली में AAP और BJP के बीच राजनीति चरम पर है। आप एमएलए खरीद फरोख्त मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी है। शनिवार को इस मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल को उनके आवास पर नोटिस थमाया गया था। दरअसल आतिशी मार्लेना और सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों बीजेपी पर आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश का आरोप लगाया था। दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी और मंत्री आतिशी मार्लेना के घर पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को सुबह-सुबह दस्तक दी। आतिशी के ओएसडी से मुलाकात के बाद करीब एक घंटे बाद दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम वहां से लौटी। क्राइम ब्रांच ने आतिशी के ओएसडी को नोटिस दिया है। इस बात की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
आपको बता दें कि बीते सप्ताह दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था। आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा था कि बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली आप के सात विधायकों से संपर्क कर 25-25 करोड़ रुपये का आफर दिया। आतिशी ने बीजेपी पर पार्टी को तोड़ने के लिए सियासी साजिश रचने का भी आरोप लगाया था।
यह भी पढें:
एक PAN पर 1000 कस्टमर्स की KYC; जानें RBI ने Paytm Payment Bank पर क्यों लगाया प्रतिबंध?