दिल्ली में कूड़े को लेकर शुरू हुई पॉलिटिक्स, केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

0
171
Delhi News
Delhi News

एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली की सियासत काफी गरमाई हुई है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर हमलावर बने हुए हैं। अब दिल्ली में कूड़े को लेकर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने पहुंचे। इस बात का एलान उन्होंने बुधवार को ही कर दिया था कि वे साइट का दौरा करने जाएंगे।

Delhi News: आमने-सामने हुए BJP-AAP कार्यकर्ता

इसकी जानकारी होने के कारण सीएम केजरीवाल के पहुंचने से पहले ही दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और धरना प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने “केजरीवाल वापस जाओ”, “केजरीवाल हाय-हाय” के जमकर नारे लगाए। दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ता गाजीपुर में दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं, कुछ देर बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हालांकि, इस मौके पर पुलिसबल भी वहां पर तैनात कर दिए गए थे।

Screenshot 2022 10 27 121452
Delhi News

Delhi News: बीजेपी पर हमलावर हुए अरविंद केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि 15 साल में बीजेपी ने दिल्ली को कूड़े के 3 पहाड़ दिए हैं। उन्होंने चुनौती दी कि बीजेपी बताए कि एमसीडी में पिछले 15 साल में क्या काम किया? उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी मुझसे पूछे कि हमने दिल्ली के अंदर क्या काम किया। ये मुझसे पूछने की जरूरत नहीं है, दिल्ली के लोग ही बता देंगे कि AAP ने दिल्ली के लिए क्या किया है।

Delhi News: सीएम केजरीवाल ने किया था ट्वीट

दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीते बुधवार ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में सीएम केजरीवाल ने बिना पार्टी का नाम लिए विपक्षी दल पर निशाना साधा।

सीएम केजरीवाल ने पोस्ट में कहा, “इनके एक नेता से मैंने पूछा – 15 साल में नगर निगम में क्या काम किया? शर्माते हुए उसने दो काम बताये –

  1. तीन बड़े बड़े कूड़े के पहाड़ बनाये
  2. पूरी दिल्ली को कूड़ा कूड़ा कर दिया
    कल सुबह इनका गाजीपुर वाला कूड़े का पहाड़ देखने जाऊंगा। आप भी आइएगा।”

संबंधित खबरें:

अरविंद केजरीवाल के बाद विपक्षी दलों ने शुरू की नोटों पर सियासत, गांधी के साथ अम्बेडकर की फोटो लगाने की मांग

Arvind Kejriwal ने केंद्र सरकार से की अपील, “नोट पर हो लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर “, बताई यह वजह…


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here