Delhi News: राजधानी दिल्ली के पॉश एरिया कहे जाने वाले साउथ एक्सटेंशन में एक बिल्डिंग के क्लब की लिफ्ट खराब हो गई। देर रात से 10 लोग उसमें फंसे रहे। सूचना के मुताबिक कड़ी मशक्कत के बाद भी उनका बाहर निकलना संभव नहीं हो पाया और न ही लिफ्ट की चाबी मिल पाई। इसके बाद उन्होनें फायर कंट्रोल रूम को कॉल करके रविवार (16 जुलाई) की सुबह मदद मांगी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर सुबह 6:40 बजे के आसपास फायर ब्रिगेड की टीम ने शीशा तोड़कर सभी 10 लोगों को रेस्क्यू किया, जिनमें 5 युवतियां और पांच युवक शामिल थे।

इस घटना के जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह करीब पौने छह बजे एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें कॉलर ने बताया कि वह साउथ एक्स क्लब से आ रहे थे तभी वह 10 लोग लिफ्ट में फंस गए हैं।
टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी डीएफएस की टीम को दी। इसके बाद डीएफएस की टीम ने लिफ्ट में फंसे 10 युवक-युवतियों को लिफ्ट का शीशा तोड़कर रेस्क्यू कर लिया है।
यह भी पढ़ें: