Delhi-Gurugram: आयकर विभाग (Income Tax Department) की ओर से आज शुक्रवार (15 सितंबर) की सुबह दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 समेत गुरुग्राम और उसके आसपास के इलाकों में 21 जगहों पर रेड की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये रेड एक उभरते हुए बिल्डर ग्रुप पर की गई। आरोप है कि इस बिल्डर ग्रुप ने अपने प्लॉट और इमारतें बेचने वक्त ग्राहकों से कैश में पैसे लिए, जिससे सरकार को करोड़ों रुपए आयकर का चूना लगा।
सूत्रों के मुताबिक, इस बिल्डर ग्रुप के गुरुग्राम के सोहना और पानीपत में नए प्रोजेक्ट भी लॉन्च हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, आईटी डिपार्टमेंट की टीम ने गुरुग्राम के सेक्टर 44 स्थित एक होटल में भी छापेमारी की है।
यह भी पढ़ें: