E-Pension Portal: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश के पेंशनभोगियों को लेकर बड़ा फैसला किया है। यूपी सरकार 1 मई को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को ई-पेंशन सेवा के माध्यम से उपहार देने की घोषणा की है। लखनऊ में ई-पेंशन पोर्टल’ के उद्घाटन के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा आज ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है जिससे 11.5 लाख कार्मिक सीधे-सीधे लाभान्वित होंगे।
E-Pension Portal: तीन दिनों में होगा भुगतान
बता दें कि ई-पेंशन पोर्टल के माध्यम से पेंशन का हकदार कोई भी कर्मचारी सेवानिवृत्ति के तीन दिनों के भीतर उसके बैंक खाते में जमा की गई पेंशन राशि प्राप्त करेगा। सरकार का दावा है कि इस सेवा की शुरुआत से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पेंशन मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। यूपी सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारी ई-पेंशन सेवा के माध्यम से पेंशन संबंधी समस्याओं से आसानी से निजात पा सकेंगे।
E-Pension Portal से भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम
बता दें कि इससे पहले सेवानिवृत्त होने के बाद कर्मचारियों को कई महीनों तक सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे। उसके बाद उनके खाते में पैसा आ जाता था। कई बार कर्मचारियों ने सीएम योगी को भी अपनी बात बताई। ऐसे में योगी सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को राहत देने के लिए ई-पेंशन पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और कर्मचारियों को तुरंत पैसा भी मिलेगा।
संबंधित खबरें…