CM SECURITY CHANGE: दिल्ली की राजनीति इस समय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गरमाई हुई है। केंद्र सरकार ने उनके लिए दी गई ज़ेड कैटेगरी (Z-Category) की CRPF सुरक्षा वापस ले ली है और अब सुरक्षा की जिम्मेदारी फिर से दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है।
हमला और सुरक्षा में फेरबदल
20 अगस्त को सिविल लाइन्स स्थित कैंप ऑफिस में ‘जन सुनवाई’ के दौरान सीएम गुप्ता पर हमला हुआ था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस घटना को “हत्या की साजिश” बताया था। हमले के अगले ही दिन गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ सुरक्षा का आदेश जारी किया था। लेकिन अब अचानक यह सुरक्षा वापस लेकर दिल्ली पुलिस को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
हमले की जांच और गिरफ्तारी
इसी बीच इस मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। गुजरात के राजकोट से आरोपी राजेश के दोस्त तहसीन सैय्यद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक तहसीन ने राजेश को आर्थिक मदद दी थी और दोनों लगातार संपर्क में थे।
पूछताछ में सामने आया कि हमला करने वाला राजेश पहले सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था, लेकिन वहां सुरक्षा कड़ी देखकर वह लौट आया। इसके बाद उसने शालीमार बाग स्थित मुख्यमंत्री आवास की ओर रुख किया। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी की योजना सीएम गुप्ता पर चाकू से हमला करने की थी, लेकिन सुरक्षा घेराबंदी देखकर उसने चाकू फेंक दिया।