राजस्थान में अगले तीन महीने में बढ़ेगी पेयजल की मांग : CM Ashok Gehlot

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को पेयजल संबंधी शिकायतों की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

0
391
CM Ashok Gehlot Tweet today
CM Ashok Gehlot

CM Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राज्य में गर्मी बढ़ने के कारण अगले तीन महीनों में पीने के पानी की मांग बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) और सभी जिला कलेक्टर सुचारू जलापूर्ति के लिए उपलब्ध संसाधनों का व्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित करें।

गहलोत ने कहा कि पीएचईडी, बिजली विभाग और पुलिस प्रशासन को समन्वय से काम करना चाहिए ताकि पेयजल आपूर्ति की समस्या गंभीर न हो और कानून व्यवस्था भी प्रभावित न हो। बता दें कि मुख्यमंत्री ने राज्य में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश जारी किए हैं।

Ashok Gehlot

CM Ashok Gehlot बोले- हैंडपंप और नलकूपों का जल्द हो मरम्मत

उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टरों को पेयजल व्यवस्था के लिए ‘आपातकालीन योजना’ के तहत आवश्यक स्वीकृतियां शीघ्र जारी कर हैंडपंप व नलकूपों की मरम्मत का कार्य पूरा किया जाए। गहलोत ने कहा कि अगर कहीं पेयजल संकट आता है तो उन्हें भी इससे निपटने के इंतजाम करने चाहिए।

Rajasthan REET Paper Leak
CM Ashok Gehlot

CM Ashok Gehlot ने दिए कई निर्देश

बता दें कि मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को पेयजल संबंधी शिकायतों की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएचईडी को अप्रैल से अगस्त तक 421 किराए के वाहन लेने और पेयजल आपूर्ति के लिए 2500 ठेका कर्मियों को नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।

संबंधित खबरें…