Chhattisgarh News: देश के कई राज्यों में बारिश के कारण लोगों की जान आफत में फंस गई है। बाढ़ से प्रभावित छत्तीसगढ़ से ऐसी ही एक खबर सामने आई है। जहां नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण वहां फंस गए। ऐसे में ग्रामीणों की मदद के लिए नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ के जवान सामने आए। जवान उफनती नदी के बीच खड़े होकर हाथ में रस्सी थामे हुए गांव वालों को सुरक्षित नाला पार करवा रहे हैं। वहीं छोटे बच्चों को जवान अपने गोद में लेकर नाला पार कराते नजर आए।
बता दें कि जिला मुख्यालय के करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित गादीराम में मलगेर नदी बहती है। पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी- नाले सब उफान पर हैं। राज्य में भारी बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच कल पखनागुड़ा, मनियापारा से सैकड़ों ग्रामीण दैनिक उपयोगी सामग्री के लिए गादीरास आए हुए थे। जब आ रहे थे तब मलगेर नदी का पानी कम था, लेकिन जाते वक्त अचानक नदी का पानी बढ़ गया और पुल के ऊपर से नदी बहने लगी। इसके बाद मदद के लिए सीआरपीएफ के जवान खुद आगे आए। नाले पर पहुंच कर जवानों ने रस्सी लेकर सैकड़ो ग्रामीणों को नाला पार करवाया।
Chhattisgarh News: राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश कहर बन कर लोगों पर बरस रही है। दक्षिण बस्तर में लगातार हो रही बारिश से बीजापुर, कांकेर और सुकमा में गांवों से संपर्क टूट गया है।
यहां तक कि सीआरपीएफ कैंप तक डूबने की कगार पर है। धमतरी में बारिश का पानी सड़क से लेकर पुलिस चौकी में भर गया। राज्य में स्थित नदियां अपने उफान पर है जिससे कई लोगों के डूबने की खबर भी सामने आई है।
संबंधित खबरें: