Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में 50 फीट नीचे बोरवेल में फंसा राहुल अपना जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद कर रहा है। पाइप के माध्यम से राहुल को ऑक्सीजन दी जा रही है। राहुल को बचाने के लिए प्रशासन के साथ NDRF की टीम भी मौके पर मौजूद हैं। वहीं अब गुजरात की टीम को मदद के लिए बुलाया गया है।

गुजरात की रोबोटिक टीम आज शाम तक घटना स्थल पहुंच जाएगी। वहीं बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। सीएम ने बोरवेल में फंसे राहुल के परिजनों से बात की है। राहुल के माता-पिता से सीएम ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए बातचीत की है। सीएम ने एसपी-कलेक्टर से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली है।

Chhattisgarh News: 20 घंटे से रेस्क्यू अभियान जारी
दरअसल, जांजगीर जिले में 10 साल का बच्चा खेलने के दौरान बोरवेल में गिर गया है। फिलहाल राहुल को बचाने के लिए 20 घंटे से रेस्क्यू अभियान जारी है। बोरवेल से राहुल की आवाज और उसकी हलचल पूरी तरह सुनाई और दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए निर्देश दिए हैं। बता दें कि जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक भी मौके पर मौजूद हैं।

6 से 7 घंटे का और वक्त लग सकता है
प्रशासन ने कहा है कि 65 फीट की खुदाई की जाएगी। इसके बाद टनल बनाने का काम शुरू किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चे को निकालने में अभी कम से कम से 6 से 7 घंटे का वक्त और लग सकता है। जानकारी अनुसार शुक्रवार शाम 5 बचे से ये रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था। अभी तक बच्चे को नहीं निकाला जा सका है। कोरबा, रायगढ़ से भी मशीने मंगाई गई हैं।
जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव कोशिश की जा रही है। आसपास के एरिया में बेरिकेडिंग किया गया है। पर्याप्त लाइटिंग के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों और एम्बुलेंस की टीम को तैनात किया गया है। ऑक्सीजन सिलेंडर अतिरिक्त तौर पर रखा गया है। CCTV से कलेक्टर सहित अधिकारी नजर रखे हुए हैं। बच्चे को खाने के लिए केला, फ्रूटी सहित अन्य खाद्य सामग्री भेजी जा रही है। जांजगीर-चांपा जिले के चंद्रपुर से विधायक रामकुमार यादव भी मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी ले रहे हैं।
हादसे के बाद से ही राहुल की मां और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हर कोई यह उम्मीद लगाए बैठा है कि जल्दी से राहुल को बाहर निकाल लिया जाए। पूरे गांव के लोग भी रात भर उसी जगह पर टिके रहे, जहां पर बच्चा गिरा है। बोरवेल का गड्ढा 80 फीट गहरा है। बच्चा लगभग 50 फीट गहराई में फंसा है। मौके पर आस-पास के लोग मौजूद हैं।
संबंधित खबरें:
- Punjab News: 6 साल का बच्चा गिरा 300 फिट गहरे बोरवेल में, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- NDRF-SDRF का अभियान सफल, 30 घंटे बाद बोरवेल से निकली 3 साल की सना