Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। चुनावी सरगर्मी अब तेज होने लगी है। यहां सियासी पारा चढ़ा हुआ है। शुक्रवार को यहां के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने वर्तमान सरकार पर हमला किया।
कहा कि सरकार ने खैरागढ़ विधानसभा में कोई विकास कार्य नहीं किया है जिससे उनके कार्यकता वोट मांग सकें। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि सरकार ने पिछले 3 साल में न तो बेरोजगारी भत्ता दिया और न ही शराब बंदी पर कोई बात की। यहां विकास के दावे पूरे नहीं हुए।

Chattisgarh News: सरकार ने गरीबों के घर छीने

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि खैरागढ़ के 15, 000 गरीबों के आवास छीनने का काम इस सरकार ने किया है। पूर्व सीएम ने कहा कि अगर सरकार को जनता की चिंता होती तो गरीबों के मकान बनाने पर ध्यान देती न कि जमीन बेचकर खर्च करने में।

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि खैरागढ़ क्षेत्र की जनता के साथ देवव्रत का भी अपमान लगातार इस सरकार ने किया है। अब जब चुनाव निकट आया तब कांग्रेस को देवव्रत सिंह की याद आई।खैरागढ़ के चुनाव में कांग्रेस की शिकस्त निश्चित है और आने वाले चुनाव परिणाम में जनता कांग्रेस को हार का स्वाद चखाएगी।पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि भूपेश बघेल सरकार को कितना नंबर देंगे डॉ रमन सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार पहले शराबबंदी रेत माफिया जैसी चीजों पर ध्यान दें उसे खत्म करें। उसके बाद ही इस में सोचेंगे।
Chattisgarh News: नंबर देने लायक नहीं है सरकार

उन्होंने साढ़े 3 साल Chattisgarh में कोई काम नहीं किया। मेरी नजर में भी नंबर देने लायक हैं ही नहीं।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सवाल पर जवाब देते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि भूपेश जी कह रहे हैं 2 घंटे में हम अपने वादों को पूरा करते हैं पहले जनता को यह बचाव बता दें कि जो 5 जिलों का निर्माण उन्होंने किया उसका हाल क्या है? जो नई तहसील का निर्माण कांग्रेस सरकार ने किया है उसे जनता के बीच में बताएं फिर खैरागढ़ की बात करें। तारागढ़ की जनता बहुत अच्छे से कांग्रेस को समझ चुकी है।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें
- 12 वर्ष से मुआवजे की आस में किसान, प्रशासनिक लेटलतीफी के खिलाफ किया चक्का जाम
- नाराज प्रदर्शनकारी CM House का ताला तोड़कर अंदर घुसे