BJP में शामिल होने की चर्चा के बीच दिल्ली पहुंचे चंपई सोरेन ने बढ़ाया सस्पेंस, जानें क्या कुछ कहा?

0
21
BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच दिल्ली पहुंचे चंपई सोरेन
BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच दिल्ली पहुंचे चंपई सोरेन

झारखंड की राजनीति एक बार फिर चर्चाओं के बाजार में है। झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस बीच उन्होंने एयरपोर्ट पर बीजेपी में शामिल होने को लेकर बयान दिया। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक मीडिया से बातचीत में चंपई सोरेन ने बीजेपी जाने के सवाल पर कहा, ‘अब वह जहां हैं वहीं हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह निजी काम से दिल्ली आए हैं। मेरी बेटी दिल्ली में रहती है इसलिए आए हैं। दिल्ली आना-जाना होता रहता है। ‘

चंपई सोरेन ने कहा कि जिस तरह से मुझसे सवाल किए जा रहे हैं हम उसमें क्या कहेंगे। हमने कह दिया कि निजी काम से आए हैं। हमारी किसी से मुलाकात नहीं है। जब हमारा कोई कार्यक्रम बनेगा तभी तो मुलाकात होगी। अभी तो कोलकाता से आए ही हैं। चंपई सोरेन ने जेएमएम छोड़ने के सवाल पर सस्पेंस बरकरार रखा है साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा ही जवाब कल रांची में भी दिया था।

बता दें, सोरेन ने अपने एक्स हैंडल से झामुमो हटा दिया है। खबर यह भी है कि उनके पैतृक गांव के आसपास से जेएमएम का झंडा हटा दिया गया है। चंपई सोरेन भले ही कुछ साफ कहने को तैयार ना हों लेकिन जिस तरह के घटनाक्रम सामने आ रहे हैं वह कुछ और ही इशारा कर रहे हैं। फिलहाल, सबकी नजरें अब चंपई सोरेन के अगले राजनीतिक कदम पर हैं।