Blast in Jammu: जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार को हुए दोहरे विस्फोट में कम से कम सात लोग घायल हो गए हैं। इंटेल के सूत्रों ने कहा कि क्षेत्र में 30 मिनट के भीतर दो विस्फोट हुए। सुबह करीब 11 बजे हुए पहले विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए थे। करीब आधे घंटे के बाद हुए दूसरे विस्फोट में दो लोग घायल हो गए। इस बीच, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सेना के जवानों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है। सूत्रों ने बताया कि पहले विस्फोट में महेंद्रा बोलेरो का इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल जम्मू पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विस्फोट में घायल हुए लोगों की पहचान सुहैल इकबाल (35), सुशील कुमार (26), विश्व प्रताप (25), विनोद कुमार (52), अरुण कुमार, अमित कुमार (40) और राजेश कुमार (35) के रूप में हुई है।
पेज अपडेट की जा रही है…